झारखण्ड: राँची में फिर कोरोना विस्फोट, राज्य में 1086 तो राजधानी में ही 569 नए संक्रमण की पुष्टि

राँची। झारखण्ड में कोरोना के दूसरी लहर का कहर जारी है। आज कोरोना का विस्फोट हुआ है।कोरोना की दूसरी लहर में कोरोना ने फिर तेज रफ़्तार पकड़ ली है। लागातार कोरोना का कहर जारी है। थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज राज्य में 1086 नए संक्रमित मरीजों के मामले आये हैं।कोरोना लगातार वृद्धि हो रही है। वहीं राजधानी राँची में कोरोना के सबसे अधिक 3263 संक्रमित मरीज हैं। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक 05 अप्रैल 2021 को राँची जिले में 569 कोरोना मरीज मिले हैं। 4 मरीज की मौत हुई है।राँची जिले में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 3263 हो गया है।आज तीन की मौत हुई है।अबतक राँची में 271 लोगों की मौत हुई है।आज 312 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं।अब तक कुल 37694 पॉजिटिव केस आए हैं, जिसमें 34160 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं आज राज्यभर में कोरोना के 1086 नए मरीज मिले हैं, जबकि राज्यभर में 438 लोगों ने कोरोना को मात दिया है। 10 मरीज की मौत हुई है। वहीं राज्यभर में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़कर 1140 पर पहुंच गया है।

राज्यभर में कोरोना के 5882 एक्टिव केस

स्वास्थ विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक झारखण्ड में कोरोना के कुल 5882 एक्टिव केस है।राज्य के विभिन्न जिले से आज कुल 1086 नए संक्रमित मरीज मिले हैं।

राँची में इन जगहों पर:

आज दिनांक 5 अप्रैल 2021से बिरसा मुंडा हवाई अड्डा रांची में कोविड-19 की टेस्टिंग शुरू कर दी गई है। बाहर से आने वाले यात्रियों की कोविड-19 जा रही है। आज कुल 234 यात्रियों की कोरोना टेस्टिंग की गई है।इस दौरान कुल 500 लोगों की स्क्रीनिंग भी गई। यह जांच लगातार जारी रहेगी।

राँची रेलवे स्टेशन और हटिया रेलवे स्टेशन में आज कोविड टेस्टिंग लगातार की जा रही है

राँची रेलवे स्टेशन पर 203 लोगों और हटिया रेलवे स्टेशन पर 101 लोगों का सैंपल कलेक्ट किया गया।

मेकॉन टाउनशिप और सेल डोरंडा में भी आज विशेष कैंप लगाकर कोरोना की स्क्रीनिंग और टेस्टिंग की गई। मेकॉन टाउनशिप में 259 तथा सेल डोरंडा में 151 लोगों की टेस्टिंग की गई साथ ही साथ कुल 600 लोगों की स्क्रीनिंग भी की गई।