CID ने साइबर अपराधी को किया गिऱफ्तार,बिजली बिल जमा करने और सिम डीएक्टिवेट करने के नाम पर 15.96 लाख खाते से उड़ा लिया था

राँची।झारखण्ड की सीआईडी ने 15.96 लाख रुपये ठगी करने वाला साइबर अपराधी को बिहार से किया गिरफ्तार किया है।साइबर अपराधी अख्तर अंसारी बिजली बिल जमा करने और सिम डीएक्टिवेट करने के नाम पर ठगी करता था।अख्तर अंसारी बिहार के मोतिहारी जिले के रहने वाला है। सीआईडी ने उसके पास से अलग-अलग बैंक के 31 डेबिट और क्रेडिट कार्ड, तीन मोबाइल और एक पासपोर्ट बरामद किया है।

बताया गया कि राँची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र स्थित बॉस्को नगर के रहने वाले मतियस डुंगडुंग को साइबर अपराधियों ने बिजली बिल का भुगतान नहीं करने का झांसा देकर अल्पेमिक्स एप इंस्टाल करवाया।जिसके बाद उसके अकांउट से 12.09 लाख रूपया की अवैध निकासी कर ली।अवैध निकासी होने के बाद मतियस डुंगडुंग ने साइबर क्राइम थाना राँची में मामला दर्ज कराया।

वहीं अरगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित अरगोड़ा चौक के पास रहने वाले ओमप्रकाश अम्बष्ट से साइबर अपराधियों ने बीएसएनल सिम डीएक्टिवेट कराने के नाम पर ओटीपी मांग कर 3.87 लाख रुपया उनके खाते से निकासी कर लिया था।दोनों ही घटना में शामिल अख्तर अंसारी को सीआईडी ने गिरफ्तार किया है।