डायन विषाही का आरोप लगाकर महिला की हत्या करने वाले तीन आरोपियों को चाईबासा पुलिस ने भेजा जेल

चाईबासा। झारखण्ड में अंधविश्वास में अपराध जारी है।कथित डायन का आरोप लगाकर महिला की हत्या के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।बता दें कि पश्चिम सिंहभूम के छोटा नागरा में कथित डायन बिसाही का आरोप लगाकर एक वृद्ध महिला की हत्या कर दी गई थी।जिसके आरोप में शामिल तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।और इस कांड में शामिल एक अन्य अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. छोटा नागरा के ग्रामीण मुंडा रोया सिद्धू के बयान पर छोटा नागरा थाना पुलिस ने 55 वर्षीय महिला चंदू गागराई की हत्या को लेकर डायन प्रतिषेध अधिनियम एवं विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था।जिसमें डायन के आरोप में महिला चंदू गागराई की गांव के ही गोमा गागराई, लखन चंपिया, गादी चंपिया, सुखराम गागराई द्वारा हत्या कर शव को जंगल में छुपा देने की जानकारी दी गई थी।जिसके बाद एसपी अजय लिंडा के निर्देश पर एसडीपीओ मनोहरपुर के नेतृत्व में जिला पुलिस और सीआरपीएफ की एक टीम गठित की गई थी. भीषण जंगल होने के कारण गठित छापेमारी टीम ने पूरी सतर्कता के साथ महिला का शव बरामद किया. और इस हत्याकांड मामले में पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने तीन आरोपियों गोमा गागराई, लखन चंपिया, गादी चंपिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जबकि चौथे फरार आरोपी सुखराम गागराई की तलाश के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।