हजारीबाग:भवन निर्माण विभाग के घूसखोर इंजीनियर 70 हजार घूस लेते गिरफ्तार,एसीबी की टीम आगे की कार्रवाई में जुटी है

हजारीबाग।झारखण्ड के हज़ारीबाग में घूसखोर इंजीनियर को घूस लेते एसीबी ने गिरफ्तार किया है।बताया गया कि एंटी करप्शन ब्यूरो झारखण्ड ने हजारीबाग में भवन निर्माण विभाग के कनीय अभियंता रामदेव भाई पटेल को 70 हजार रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।एसीबी के हजारीबाग द्वारा बताया गया है की रामदेव भाई पटेल ने भवन निर्माण विभाग के एक संवेदक द्वारा किए गए कार्य का बिल फाइनल करने के लिए एक लाख घूस मांग रहे थे।हजारीबाग के पगमिल रोड निवासी कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक सफीउल्लाह ने इस बाबत एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई थी।शिकायत में कहा गया था कि उन्हें 40 लाख 90 हजार रुपए की सड़क निर्माण की एक योजना का काम पूरा करने के बावजूद बिल सेटलमेंट के लिए कनीय अभियंता उनसे रिश्वत की मांग कर रहे हैं।इस शिकायत के आधार पर एसीबी ने 30 नवंबर को एक मामला दर्ज कर सत्यापन किया।उसके बाद कार्रवाई शुरू की।बुधवार को अभियंता को 70 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया।पकड़े गए इंजीनियर गिरिडीह के बगोदर थाना अंतर्गत मुंडरो गांव के रहने वाले हैं।