बाइक और कार में टक्कर,बाइक सवार दो युवक की मौत,दो घायल

देवघर।मधुपुर गिरिडीह सीमा क्षेत्र के पत्थलजोर पहाड़ी के पास सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज देवघर सदर अस्पताल में किया जा रहा है। बता दें कि घटना शुक्रवार शाम की है। वहीं, किसी भी युवक ने हेलमेट नहीं पहना था। मृतक की पहचान मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के केराकुंडी गांव निवासी 25 वर्षीय मंगरू दास व चोरकट्टा गांव निवासी 19 वर्षीय कैलाश दास के रूप में हुई है। वहीं, जख्मी केराकुंडी निवासी 18 वर्षीय मिशु कुमार व करमाटांड़ निवासी 18 वर्षीय छोटू दास का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। दोनों की हालत चिंताजनक है।

घटना के संबंध में बताया गया कि शुक्रवार की शाम मारगोमुंडा के केराकुंडी गांव से अपाचे बाइक पर सवार चार युवक सरस्वती पूजा के अवसर पर अपने रिश्तेदार के घर डाकबंगला जा रहे थे। वहीं, एक कार भी गिरिडीह की ओर जा रही थी। इस दौरान पथलजोर के पास एनएच 114ए पर ओवरटेक करने के दौरान भीषण दुर्घटना हुई और बाइक पर सवार चारों युवक सड़क पर गिर पड़े, जिसमें से दो की मौत मौके पर ही हो गई। जबकि दो गंभीर रूप से जख्मी हो गए।घटना में बाइक भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि कार में सवार महिला को मामूली चोट लगी है। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया। थाना प्रभारी हीरालाल तुबिद ने लोगों को समझाया फिर करीब एक घंटे के बाद सड़क जाम समाप्त हुआ और यातायात बहाल हुआ। बेंगाबाद पुलिस सुरक्षा को लेकर कार सवार महिला और अन्य लोगों को अपने साथ ले गई। बुढ़ई पुलिस ने कार और बाइक को जब्त कर लिया है। दो मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।आज शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। सीमावर्ती क्षेत्र रहने के कारण गिरिडीह के बेंगाबाद थाने की भी पुलिस घटनास्थल पहुंची थी।