BigBreaking: राँची के कोरोना हॉटस्पॉट हिंदपीढ़ी में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि, राज्य में 28 हुई संख्या।

राँची। राजधानी राँची के कोरोना हॉटस्पॉट हिंदपीढ़ी से ही एक और कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है।इसके साथ ही झारखण्ड में कोरोना पॉजिटिव की संख्या अब 28 हो गयी है। झारखण्ड में भी कोरोना अपना पांव पसारते जा रहा है. राज्‍य में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्‍या बढ़ती जा रही है। 31 मार्च को राँची के हिंदपीढ़ी से पहला मामला सामने आया था। जहां 22 साल की मलेशियाई महिला में कोरोना की पुष्टि हुई थी. महिला तबलीगी जमात में शामिल होकर हिंदपीढ़ी में रह रही थी. पुलिस को मिली सूचना के बाद उसे क्वारंटाइन में भेज कर जांच कराई गई थी, जिसमें उसके पॉजिटिव होने की बात सामने आयी थी. जिसके बाद संक्रमित महिला को रिम्स के आइसोलेशन वार्ड में इलाज के लिए भर्ती किया गया था. जहां उसका इलाज चल रहा है। 31 मार्च से लेकर 15 अप्रैल तक कुल 28 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की झारखण्ड में पुष्टि हो चुकी है।जिसमें दो लोगों की मौत भी हो चुकी है। एक राँची के हिंदपीढ़ी इलाके के मरीज की और दूसरी मौत बोकारो जिले के गो‍मिया प्रखंड के साड़म में बुजुर्ग मरीज की मौत हुई है। हिंदपिड़ी में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 14 हो गई है।