बड़ी खबर: राँची की महापौर आशा लकड़ा हुई कोरोना संक्रमित, कई लोगों पर मंडराया संक्रमण का खतरा

राँची। झारखण्ड में कोरोना का प्रकोप निरन्तर जारी है। राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़त पर है। झारखण्ड राज्य में अब हर दिन लगभग डेढ़ हजार कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो रही है। राजधानी राँची में तो कोरोना संक्रमण इस प्रकार कहर बरपाया है कि यहां रोज लगभग 500 के करीब कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हो रही है। मंगलवार को भी राँची जिले में 457 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राँची जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 13,912 हो गया है। राजधानी में आज मंगलवार को 329 कोरोना संक्रमितों ने कोरोना संक्रमण से छुटकारा पाकर स्वस्थ हुए हैं। राँची जिले में अबतक 10297 लोगों ने कोरोना संक्रमण को हराकर स्वस्थ हो चुके हैं। राजधानी के लिए मंगलवार को यह बड़ी बात रही है कि आज कोरोना संक्रमण से एक भी मौत दर्ज नहीं की गई है। राजधानी में कोरोना संक्रमण से मौत का आंकड़ा 92 है।

इसी बीच राँची से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहाँ मंगलवार को राँची नगर निगम की महापौर आशा लकड़ा कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। साथ ही महापौर आशा लकड़ा के भाई की भी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। महापौर आशा लकड़ा के कोरोना संक्रमित होने के बाद अब कई लोगों पर संक्रमण का खतरा मंडराने लगा है। ज्ञात हो कि महापौर आशा लकड़ा आंदोलनरत सहायक पुलिस कर्मियों से भी मोरहाबादी जाकर मिली थीं।