गढ़वा:जेवर कारोबारी को लूटने की योजना बना रहे अपराधी गिरफ्तार, हथियार बरामद

गढ़वा।झारखण्ड के गढवा जिले में जेवर कारोबारी को लूटने की योजना बना रहे अपराधी गिरफ्तार हुआ है।बताया गया कि एसपी अंजनी झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते दो अपराधियों को सोनपुरवा बस स्टैंड से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार अपराधियों में अजमल शाह और अजमल अंसारी शामिल है।दोनों के पास से एक-एक 315 देसी कट्टा व दो जिंदा गोली बरामद किया गया।

गुप्त सूचना पर हुई गिरफ्तारी:

गढ़वा एसपी को सूचना मिली थी कि शहर से एक जेवर कारोबारी के साथ लूटपाट की घटना होने वाली है. घटना की सूचना के बाद पुलिस की एक टीम तत्काल शहर के सोनपुरवा बस स्टैंड पहुंची. यहां से दो युवकों को गिरफ्तार किया गया. तलाशी के क्रम में दोनों के पास से एक-एक 315 देसी कट्टा व दो जिंदा गोली बरामद किया गया. अपराधियों ने बताया कि जेवर कारोबारी उत्तर प्रदेश की ओर से धनतेरस का सामान लेकर गढ़वा आ रहा था. उसे लूटने की योजना इन्‍होंने बनाई थी. पकड़े गए अपराधी ने बताया कि इन लोगों को इतना मालूम है कि एक जेवर कारोबारी के साथ लूट की घटना को अंजाम देना है, इसके एवज में इन लोगों को 25-25 हजार रुपये दिया जाएगा. घटना का मुख्य सरगना पुलिस को देख कर फरार हो गया।