सीबीआई की एसीबी टीम ने सयाल परियोजना से कार्मिक विभाग के सीनियर क्लर्क को पांच हजार रुपये रिश्वत लेते दबोचा

रामगढ़। सीबीआई एंटी करप्शन ब्यूरो रांची की टीम ने सयाल परियोजना से कार्मिक विभाग के सीनियर क्लर्क महफूज आलम को 5000 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया है। मंगलवार को टीम ने रेड किया। बताया जाता है कि लिव इनकैशमेंट के बिल को पास करने के लिए पूर्व सीसीएल कर्मी बैजनाथ मंडल के परिजनों से रिश्वत की मांग की गई थी। करीब चार माह पूर्व ही बिल बनकर महफूज आलम की टेबल पर आया था। जिसे पास करने के लिए 5000 रुपये देने की रिश्वत देने का दबाव बनाया था। इससे तंग आकर बैजनाथ मंडल के परिजनों ने एसीबी रांची से संपर्क किया। टीम ने जाल बिछाकर आज महफूज आलम को धर दबोचा। यहां जरूरी प्रक्रिया पूरी कराने के बाद उससे सयाल रेस्ट हाउस में पूछताछ की जा रही है। टीम महफूज के सीसीएल सौंदा एकता क्लब स्थित आवास, उसके बैंक खातों और अन्य कागजातों को खंगाल रही है। इस संबंध में एसीबी टीम के सदस्य कुछ भी बताने से बच रहे हैं।