बिहार:डीलर के बेटे का अपहरण,मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया,युवक को छुड़ाने के लिए सुरक्षाबलों ने घेराबंदी की है

झारखण्ड न्यूज,राँची।

मुंगेर।बिहार के लखीसराय जिले में आज नक्सल प्रभावित चानन प्रखंड में पांचवें चरण का पंचायत चुनाव हो रहा है।बिहार पुलिस इसको लेकर पहले से ही अलर्ट थी।लेकिन नक्सलियों ने इससे पहले चुनौती दे डाली है। चानन से सटे सूर्यगढ़ा प्रखंड के पीरी बाजार थाना क्षेत्र के भगतपुर गांव से शनिवार की देर रात डीलर भागवत मेहता के बेटे का अपहरण उसके घर से कर लिया गया है।अपहरणकर्ता उसे अपहरण करके दक्षिण दिशा की ओर पहाड़ी की तरफ ले गए हैं। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि अपहरण के पीछे नक्सलियों का हाथ है। इधर देर रात को ही सूचना पर पुलिस जब सक्रिय हुई और पहाड़ी की तरफ अपहर्ताओं का पीछा किया तो उधर से पुलिस पर फायरिंग कर दी गई। इसके बाद बचाव में पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। दोनों ओर से कई चक्र गोलियां चली है।बावजूद नक्सली डीलर के बेटे को लेकर जंगल मे घुस गए। पुलिस खोजबीन में जुटी हुई है लेकिन सारा बल सुबह सात बजे से पंचायत चुनाव कराने में लग गया है इसलिए परेशानी बढ़ी हुई है। डीलर के बेटे का अपहरण किस मकसद से किया गया है इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है। वैसे लेबी के लिए ऐसी घटना पहले भी होती रही है।बताया जा रहा है कि एक नक्सली मुठभेड़ में मारा भी गया है। प्रमोद कोड़ा के रूप में उसकी पहचान का दावा किया जा रहा है। उसके पास से एक हथियार भी पुलिस को हाथ लगी है। डीलर के बेटे का सुराग अभी नहीं मिल पाया है।हालांकि पुलिस की ओर से नक्सली मारे जाने की पुष्टि अभी नहीं किया है।