Jharkhand:मोतियाबिंद आपरेशन के बाद एक दर्जन लोगों की चली गई आंख की रोशनी,आज जांच टीम पहुँचेगी

साहेबगंज।झारखण्ड के साहेबगंज में मोतियाबिंद आपरेशन के बाद एक दर्जन लोग अंधे हो गए। यह मामला जिले के बरहड़वा स्थित झारखण्ड सेवा सदन नर्सिंग होम एंड डायग्नोस्टिक सेंटर में की है।जहां आंखों का ऑपरेशन के बाद करीब एक दर्जन लोगों की आंख की रोशनी चली गई है। यह मामला सामने आने के बाद बाद स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के निर्देश पर सिविल सर्जन डॉ. अरविंद कुमार ने मामले की जांच के लिए छह सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है। उसे 24 घंटे में जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है।

आज टीम आज करेगी जांच:

जानकारी के अनुसार जांच टीम रविवार को नर्सिंग होम पहुंचकर पूरे मामले की जांच करेगी. इससे पहले शुक्रवार की रात सिविल सर्जन डॉ. अरविंद कुमार ने खुद वहां पहुंचकर मामले की जांच-पड़ताल की थी, लेकिन वहां कोई डॉक्टर नहीं मिला था. शुक्रवार को भी करीब 23 मरीजों का आपरेशन किया गया. सभी वहां भर्ती थे। सिविल सर्जन ने कुछ मरीजों से पूछताछ की. इस दौरान वहां मौजूद कर्मियों ने बताया कि तीन मरीजों को ऑपरेशन के बाद कुछ समस्या आयी थी जिन्हें इलाज के लिए नर्सिंग होम की ओर से कोलकाता भेजा गया है।उधर, मोतियाबिंद के आपरेशन के बाद आंखों की रोशनी गंवाने वाले प्रभावित लोग भी सामने आने लगे हैं।