महिला ने राँची एयरपोर्ट परिसर में चलाए पत्थर, मची अफरातफरी

राँची। राजधानी राँची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर एक महिला विमान यात्री की हरकत से कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया था।बताया गया कि जमशेदपुर की रहने वाली एक महिला अपने पति और बच्चे के साथ गो एयर की फ्लाइट से दिल्ली से राँची आई थी। उसे जमशेदपुर जाना था।उसने पूर्व से ही एयरपोर्ट में मौजूद टैक्सी काउंटर में टैक्सी की बुकिंग करवा ली थी। परंतु करीब पौने घंटे होने के बाद भी टैक्सी नहीं आई। इसकी शिकायत महिला ने एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ कर्मियों से की। परंतु टैक्सी नहीं आने को लेकर सीआईएसएफ कर्मियों से कोई मदद नहीं मिली। इससे महिला काफी नाराज हो गई और अपना विरोध दर्ज करते हुए परिसर में मौजूद एक ईट उठाया और टर्मिनल में मौजूद टैक्सी काउंटर के शीशे पर दे मारा। इससे काउंटर का शीशा टूट गया। इसके बाद सुरक्षाकर्मी हरकत में आए और उसे समझाने बुझाने लगे। इसके बाद महिला शांत हुई। टैक्सी एजेंसी द्वारा किसी प्रकार की प्राथमिकी दर्ज नहीं करने के कारण उस महिला को जाने दिया गया।