Jharkhand:पशु आहार की एक दुकान में चोकर की बोरियों के नीचे दबकर चार साल के बच्चे की मौत..

चतरा।जिले के इटखोरी में आज हादसे में दुःखद घटना घटी है।जहां एक मासूम की मौत हो गई।मासूम बोरियों के नीचे दब गया था। इसका पता उसके परिजनों को नहीं था। घटना इटखोरी के करनी रोड की है।बताया गया कि यहां संचालित पशु आहार की एक दुकान में चोकर की बोरियों से दबकर रवि दांगी के चार वर्षीय पुत्र की शनिवार को मौत हो गई। बालक की मौत से उसके परिजनों में मातम छा गया है। पिता का रो-रो कर बुरा हाल है।मिली जानकारी के अनुसार रवि का चार वर्षीय पुत्र दुकान में ही खेल रहा था। इसी दौरान दुकान में रखी चोकर की बोरियां मासूम बच्चे के ऊपर गिर गई। इससे बालक चोकर की बोरियों के नीचे दब गया।परिजनों को काफी समय तक बालक के बोरियों के नीचे दबे होने की जानकारी नहीं हुई। घर में जब बच्चे की खोज होने लगी तब कुछ लोगों ने बच्चे की तलाश में बोरियों को हटाया। चोकर की बोरियां हटाने के बाद परिजनों के होश उड़ गए।देखते ही देखते चारो ओर चीख पुकार होने लगा।बताया जा रहा बच्चा चोकर की बोरियों के नीचे बेसुध दबा पड़ा हुआ था। आनन-फानन में परिजनों ने चोकर की बोरियों को हटाकर बालक को बाहर निकाला। तुरंत उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। लेकिन जांच के दौरान चिकित्सकों ने बालक को मृत घोषित कर दिया।