CORONA BREAKING: राज्य में आज 7595 नए कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि,106 की मौत

राँची। झारखण्ड में कोरोना का कहर जारी है।कोरोना की दूसरी लहर में कोरोना ने फिर तेज रफ़्तार पकड़ ली है।थमने का नाम नहीं ले रहा है।आज राज्य में कोरोना का फिर विस्फोट हुआ है और 7595 नए संक्रमित मरीजों के मामले आये हैं।कोरोना लगातार वृद्धि हो रही है।

वहीं राजधानी राँची में कोरोना के सबसे अधिक 13448 संक्रमित मरीज हैं।स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक 22 अप्रैल 2021 को राँची जिले में 1467 कोरोना मरीज मिले हैं। 53 मरीज की मौत हुई है।राँची जिले में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 13448 हो गया है।अबतक राँची मे 472 लोगों की मौत हुई है।आज 795 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं।अब तक कुल 56,648 पॉजिटिव केस आए हैं, जिसमें 42746 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं।

वहीं आज राज्यभर में कोरोना के 7595 नए मरीज मिले हैं,जबकि राज्यभर में 7373 लोगों ने कोरोना को मात दिया है। 106 मरीज की मौत हुई है।वहीं राज्यभर में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़कर 1715 पर पहुंच गया है।

राज्यभर में कोरोना के 40942 एक्टिव केस

स्वास्थ विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक झारखण्ड में कोरोना के कुल 40942 एक्टिव केस है।राज्य के विभिन्न जिले से आज कुल 7595 नए संक्रमित मरीज मिले हैं।