CORONA BREAKING: राँची से 1574 नए कोरोना पॉजिटिव सहित राज्य में आज 6020 नए कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि, 131 संक्रमितों की हुई मौत

राँची। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के दूसरी लहर का झारखण्ड में कहर जारी है। झारखण्ड में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने पहले लहर के मुकाबले ज्यादा कहर बरपा रहा है। राज्य में कोरोना संक्रमितों के मौत का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। राज्य में सबसे ज्यादा खराब स्थिति राजधानी राँची की है, यहां न तो संक्रमण की रफ्तार थम रही है न हीं मौत का आंकड़ा थमने का नाम ले रहा है। राजधानी राँची में प्रतिदिन 15 सौ के करीब संक्रमण के नए मामले दर्ज किये जा रहे हैं। राजधानी राँची में मंगलवार 27 अप्रैल को 1575 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं, जबकि 61 लोग इस संक्रमण के कारण काल के गाल में समा गए। पूरे झारखण्ड राज्य की बात करें तो मंगलवार 27 अप्रैल को राज्यभर से 6020 नए संक्रमित मरीजों के मामले आये हैं। एक ओर जहां कोरोना संक्रमण में लगातार वृद्धि हो रही है तो दूसरी ओर कई संक्रमित महामारी को मात देते हुए संक्रमण से मुक्त भी हो रहे हैं।

राजधानी के आंकड़े

राजधानी राँची में कोरोना के सबसे अधिक 17036 संक्रमित मरीज हैं।स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक 27 अप्रैल 2021 को राँची जिले में 1574 कोरोना मरीज मिले हैं। 61 मरीज की मौत हुई है। राँची जिले में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 17036 हो गया है। अबतक राँची मे 703 लोगों की मौत हुई है। आज 769 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। अब तक कुल 64,375 पॉजिटिव केस आए हैं, जिसमें 46,708 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं।

पूरे राज्य के आंकड़े

आज राज्यभर में कोरोना के 6020 नए मरीज मिले हैं, जबकि राज्यभर में 4247 लोगों ने कोरोना को मात दिया है। 131 मरीज की मौत हुई है। वहीं राज्यभर में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़कर 2246 पर पहुंच गया है। स्वास्थ विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक झारखण्ड में कोरोना के कुल 51252 एक्टिव केस है। राज्य के विभिन्न जिले से आज कुल 6020 नए संक्रमित मरीज मिले हैं।