CORONA BREAKING:राँची से 1404 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं,राज्य में आज 4290 नए कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि,46 मौतें हुई है

राँची।झारखण्ड में कोरोना का कहर जारी है।कोरोना की दूसरी लहर में कोरोना ने फिर तेज रफ़्तार पकड़ ली है।थमने का नाम नहीं ले रहा है।आज राज्य में कोरोना का फिर विस्फोट हुआ है और 4290 नए संक्रमित मरीजों के मामले आये हैं।कोरोना लगातार वृद्धि हो रही है।

वहीं राजधानी राँची में कोरोना के सबसे अधिक 11740 संक्रमित मरीज हैं।स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक 19 अप्रैल 2021 को राँची जिले में 1404 कोरोना मरीज मिले हैं। 14 मरीज की मौत हुई है।राँची जिले में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 11740 हो गया है।अबतक राँची मे 382 लोगों की मौत हुई है।आज 625 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं।अब तक कुल 52148 पॉजिटिव केस आए हैं, जिसमें 40044 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं।

वहीं आज राज्यभर में कोरोना के 4290 नए मरीज मिले हैं,जबकि राज्यभर में 1777 लोगों ने कोरोना को मात दिया है। 46 मरीज की मौत हुई है।वहीं राज्यभर में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़कर 1502 पर पहुंच गया है।

राज्यभर में कोरोना के 30477 एक्टिव केस

स्वास्थ विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक झारखण्ड में कोरोना के कुल 30477 एक्टिव केस है।राज्य के विभिन्न जिले से आज कुल 4290 नए संक्रमित मरीज मिले हैं।