Ranchi:पंडरा ओपी से 100 मीटर दूर माेबाइल दुकान का ताला अपराधियों ने ताेड़ा,बाेरा में भरकर ले भागा 10 लाख का 100 माेबाइल

–10 जून 2022 काे ही माेबाइल दुकान का किया था उद्घाटन, पीड़ित ने नहीं कराया था इंश्याेरेंस
–दुकान के सामने पाेल पर लगा है सीसीटीवी कैमरा,कई घंटे बाद भी पुलिस नहीं की थी फुटेज की जांच

राँची।राजधानी राँची के पंडरा ओपी से महज 100 मिटर की दूरी पर स्थित आरवी सेल्स माेबाइल दुकान का ताला ताेड़कर अपराधियाें ने गुरूवार की रात 11.45 लाख की चाेरी कर ली। अपराधी बाेरा में भरकर 100 पीस माेबाइल ले भागा जिसका किमत 10 लाख बताई जा रही है। दुकान में रखा 1.25 लाख का एसेसिरिज और कैश काउंटर से 20 हजार नगद भी अपराधियाें ने चाेरी की है। पुलिस चाेरी की घटना काे राेकने के लिए कितना सजग है उसका इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि पंडरा ओपी के सामने स्थित माेबाइल दुकान के मुख्य गेट में लगे ताले काे ताेड़कर अपराधियाें ने चाेरी की घटना का अंजाम दिया और किसी काे भनक तक नहीं लगी। हद ताे तब हाे गया जब दुकान के 11 रेक में सजाकर रखे गए 100 पीस माेबाइल काे अपराधियाें ने आराम से बाेरा में भरा और दुकान के बाहर निकलकर पंडरा ओपी गेट के सामने से फरार हाे गया। पीड़ित दुकान संचालक आकाश कुमार ने बताया कि कुछ दिनाें पहले ही आर्डर देकर 100 से ज्यादा माेबाइल का स्टाॅक मंगवाया था। सभी माेबाइल दुकान के रैक में सजाकर रखा हुआ था। गुरूवार की रात अच्छे से दुकान बंद कर घर गए थे। शुक्रवार की सुबह 9 बजे दुकान खाेलने पहुंचे ताे देखा कि ताला टूटा हुआ है। इसके बाद अंदर प्रवेश किया ताे देखा कि रैक में रखा गया सभी माेबाइल गायब है। दुकान में लगा सीसीटीवी का डीवीआर भी गायब है। इसके बाद दाैड़ते हुए पंडरा ओपी पहुंचा और चाेरी हाेने की बात कहते हुए घटना की जानकारी वहां तैनात पुलिस पदाधिकारी काे दी।पदाधिकारी ने जरा भी गंभीरता नहीं दिखाई और पेट्राेलिंग पार्टी काे भ्रमणशील रहने की बात कहते हुए उन्हें वापस भेज दिया। पीड़ित आकाश लगातार पुलिस से न्याय की गुहार लगा रहे हैं और दुकान से चाेरी हुआ 10 लाख का माेबाइल बरामद कराने के लिए थाने का चक्कर लगा रहे हैं।

लापरवाह ओपी प्रभारी, जानकारी देने के बाद भी नहीं निभाए जिम्मेवारी

पंडरा ओपी प्रभारी चंद्रशेखर पूरी तरह से लापवारह दिखे। पीड़ित द्वारा थाने काे जानकारी दिए जाने के बाद भी ना ताे ओपी प्रभारी सक्रिए दिखे और ना ही अन्य काेई पुलिस पदाधिकारी। ओपी प्रभारी ने ताे अपनी जिम्मेवारी ही भूल गए। सुबह 9 बजे दुकान में चाेरी हाेने की जानकारी दिए जाने के 3 घंटे बाद पुलिस माैके पर पहुंची। ओपी प्रभारी 100 मीटर की दूरी पर स्थित दुकान जाकर ना ताे जानकारी लेना उचित नहीं समझे और ना ही अपनी जिम्मेवारी निभाना। जांच के लिए ना ताे फाॅरेंसिक टीम काे बुलाया और ना ही डाॅग स्क्वायड काे। थाने की एक महिला पदाधिकारी घटना स्थल पर पहुंचकर लिखित शिकायत करने की बात कहते हुए वापस चली गई।