चाईबासा:जंगल में सर्च ऑपरेशन के दौरान आईईडी बलास्ट,कोबरा का जवान गंभीर रूप से घायल,राँची रेफर..

चाईबासा।झारखण्ड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित टोंटो थाना क्षेत्र के रेंगड़ा में नक्सलियों के खिलाफ चलाए सर्च अभियान के दौरान आईईडी बलास्ट हुआ है।सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों द्वारा बिछाया गया आईईडी ब्लास्ट हो गया, जिसमें सीआरपीएफ कोबरा के जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायल जवान को हेलीकॉप्टर की मदद से राँची ले जाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे है सर्च अभियान के दौरान बरकेला क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों को घेरने का का प्रयास किया।इसी दौरान नक्सलियों द्वारा बिछाया गया आईईडी ब्लास्ट हो गया. इसमें कोबरा के एक जवान घायल हो गए. बताया जा रहा है कि जवान के पांव में स्प्लिंटर लगा है।

घायल जवान को राँची लाया गया

बताया जाता हैं कि नक्सलियों के टोंटो थाना क्षेत्र स्थित रेंगरा जंगल में जुटने की सूचना पर शनिवार की अहले सुबह पुलिस, सीआरपीएफ व कोबरा की टीम सर्च अभियान चला रही थी। इस दौरान सुबह लगभग 8:30 बजे नक्सलियों द्वारा जमीन में बिछाए गए विस्फोटक की चपेट में आकर कोबरा बटालियन का एक इंस्पेक्टर जख्मी हो गया है।इंस्पेक्टर के नाम की फिलहाल जानकारी नहीं मिल पाई है. घटना में इंस्पेक्टर के अलावे अन्य किसी के जख्मी होने की सूचना नहीं मिली है.।