राँची हिंसा से जुड़े एक केस में आठ आरोपियों के खिलाफ वारंट जारी…

राँची।राजधानी राँची में 10 जून 2022 को हुई राँची हिंसा में शामिल आठ आरोपियों पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है।सीजेएम कोर्ट ने आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है।पिछले दिनों मामले के जांच अधिकारी ने आरोपियों के खिलाफ वारंट की मांग की थी। यह वारंट डेली मार्केट कांड संख्या 16/22 मामले में जारी किया गया है। हिंसा मामले के 39 आरोपियों के खिलाफ राँची पुलिस ने वारंट निर्गत करने का आग्रह सीजेएम कोर्ट से किया था। सीजेएम की अदालत ने बुधवार को हिंदपीढ़ी और डोरंडा के आठ आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है।मिली जानकारी के अनुसार जिसके खिलाफ वारंट जारी किया गया है, उनमें माजिद आलम, मुन्ना गद्दी, सद्दाम गद्दी, जमाल गद्दी, नकी, खालिद उमर, शदाब आलम और अजीम उर्फ अजीमूशान का नाम शामिल हैं। सभी हिंदपीढ़ी और डोरंडा इलाके के निवासी हैं। इसी मामले में अफसर आलम, सबीर अंसारी, मो. उस्मान उर्फ करन कच्छप, नवाब चिश्ती उर्फ समर हैदर उर्फ छोटू समेत अन्य आरोपी जेल में हैं।

ज्ञात हो कि भाजपा प्रवक्ता नुपुर शर्मा के बयान के विरोध में 10 जून 2022 को मेन रोड में जमकर उपद्रव, पत्थरबाजी व गोलीबारी हुई थी।इसमें दो युवकों की मौत हो गयी थी, जबकि कई पुलिसकर्मी सहित कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे।