पलामू में नदी नहाने गए तीन युवक कोयल के तेज धार में बहे, तलाश जारी

पलामू। पालमू-लातेहार के सीमावर्ती औऱ कोयल औरंगा के संगम स्थल केचकी में आज सुबह नहाने के दौरान 3 युवक डूब गए. उनकी खोजबीन जारी है. कई घंटे बीत जाने के बाद उनका कुछ अता पता नहीं चल पाया है. पुलिस और ग्रामीण कोयल नदी के नीचले वाले इलाके में उनकी तलाश में जुटे हैं. डूबे युवकों की पहचान की जा रही है।

जानकारी के अनुसार केचकी संगम तट पर मेदिनीनगर के आधा दर्जन से अधिक युवक नहाने आये थे. इसी बीच तीन लड़के नदी की तेज धार में बह गए हैं. नहाने के दौरान हादसा हुआ है. ग्रामीण तीनों की तलाश कर रहे हैं. लातेहार और पलामू की सीमा पर घटनास्थल होने के कारण दोनों जिलों की पुलिस वहाँ छानबीन कर रही है।

बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह मेदिनीनगर के सात युवक संगम में नहाने गए थे। संगम के पास चार तैर कर निकल गए जबकि तीन बह गए. डूबने वाले सारे युवक मेदिनीनगर के रेडमा के रहने वाले हैं।