राँची जिला दुर्गापूजा समिति के संयोजक मुनचुन राय ने सेवा सदन अस्पताल समेत कई भवनों के तोड़ने पर रोक लगाने पर हाइकोर्ट का जताया आभार

-जब तक सरकार सभी भवनों को नियमित नही करती है तब तक जीत अधूरी।पूर्व में भी नागाबाबा खटाल ,इस्लामनगर सहित हज़ारों मकानों को तोड़ा गया, स्थायी समाधान ही एकमात्र विकल्प-मुनचुन राय

राँची।राँची दुर्गा पूजा समिति के संयोजक,समाजसेवी सह भाजपा नेता श्री मुनचुन राय ने हाईकोर्ट द्वारा सेवा सदन सहित अन्य भवनों के तोड़-फोड़ पर रोक लगाने के आदेश पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए हाइकोर्ट के प्रति आभार व्यक्त किया और जनता को इस जीत की बधाई दी है।मगर साथ ही कहा कि इस समस्या का स्थायी समाधान ज़रूरी है।क्योंकि पूर्व में भी नागाबाबा खटाल एवं इस्लामनगर सहित राँची के कई भवनों को तोड़ा गया है।मगर जब तक सरकार राजधानी के सभी भवनों को नियमित करने की दिशा में कोई ठोस पहल नहीं करेंगी ,आने वाले समय में फिर से इस तरह की परिस्थिति उत्पन्न हो जाएगी, इसलिये इस मुद्दे पर निगम एवं सरकार को स्थायी समाधान निकालना होगा।