Breaking:गढ़वा में स्वास्थ्य कर्मी की संदेहास्पद मौत,कोरोना जांच के लिए सैंपल भेजे गए राँची…

गढ़वा।स्वास्थ्य विभाग में सीएस कार्यालय में लेखपाल के पद पर तैनात अरविंद अकेला नामक स्वास्थ कर्मी की बुधवार को संदेहास्पद मौत हो गई।जिसके बाद घर के आस-पास सहित पूरे स्वास्थ महकमा में हड़कंप मच गया है।आनन-फानन में पहले मृतक स्वास्थकर्मी का कोरोना जांच हेतु सैम्पल लिया गया।जिसे पहली जांच में निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद फिर से कोरोना जांच के लिए राँची भेज दिया गया।अरविंद अकेला गढ़वा में कार्ययरत थे वहीं किराये के मकान में रहते थे।

वहीं मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी गई,इधर सीएस के नेतृत्व में एक कमेटी गठित कर उनके परिजनों के सामने रूम को खोला तो पाया अरविंद अकेला बेड पर ही अचेता अवस्था मे मृत पड़े हुए थे।पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए उसे अंत्यपरीक्षण के लिए पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है और मामले की छानबिन में जुट गई है।

मृतक राँची के टाटीसिलवे का रहने वाला था उसका तबादला एक वर्ष पूर्व गढ़वा हुआ था।सीएस डॉ एन के रजक ने बताया कि सुबह जब इसको कार्यालय आने में लेट हुआ तो फोन लगाया गया फिर भी वह फोन नही उठाया जब उसे देखने के लिए उसके किराए के आवास पर कर्मी को भेजा गया फिर भी वह दरवाजा नहीं खोला तो हमने इसकी सूचना पुलिस को दी और जब पुलिस ने रूम तोड़ कर देखा तो वह मृत पड़ा हुआ था।सीएस की माने तो वह दो तीन दिनों से बीमार था।वहीं सूत्रों से जानकारी मिली है कि उनका मृत्यु ब्रेन हैमरेज से हुई है।बरहाल मामले की जांच जारी है।