JAMSHEDPUR:खरकई नदी में डूबने से युवक की मौत,तैरता मिला युवक का शव,पुलिस ने शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा..

जमशेदपुर।जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना अंतर्गत खरकई नदी पर बड़ौदा घाट के समीप से एक युवक का शव बरामद किया गया।युवक कीताडीह का रहने वाला है।और आदित्यपुर में रहता था। कल शाम वह आदित्यपुर से नदी के रास्ते बागबेड़ा लौट रहा था,पैर धोने के चक्कर में नदी में फिसल गया और वह नदी में डूब गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना बागबेड़ा थाना को दी थी । जहां कल देर शाम तक गोताखोरों के सहयोग से युवक की तलाश की गई , लेकिन खराब मौसम के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया।आज गुरुवार की सुबह युवक का शव स्वतः ही पानी पर तैरता नजर आया।जिसकी सूचना बागबेड़ा थाना पुलिस को दी गई। जहां पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही युवक के पॉकेट से बरामद पहचान पत्र के आधार पर पुलिस ने परिजनों को सूचना दी।जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे वहीं परिजनों ने बताया कि उन्हें नहीं मालूम था कि मृतक घर आ रहा है।मृतक का नाम विजय महाराणा बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।बताया जा रहा है।बीते एक पखवाड़े में खरकई और स्वर्णरेखा नदी में डूबने से आधा दर्जन से भी अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।बुधवार को लड़का नदी क्या करने गया चल रही जांच बुधवार की दोपहर में उस युवक के डूबने की सूचना स्थानीय लोगो ने पुलिस को दी।पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश नदी में की लेकिन कोई जानकारी नही मिल पाया। आसपास के लोग युवक को पहचान तक नही रहे थे। युवक की पहचान हुई तो नदी से काफी दूर वह युवक रहता है जिसके बाद यह सवाल उठना लाज़मी है कि वह युवक वहां क्यो आया था ।इस मामले में पुलिस जांच कर रही है और परिजनों से भी पूछताछ कर रही है कि नदी क्या करने गया था और कोई लोग उसके साथ था या नही ? पुलिस हर बिन्दु की जांच कर रही है।