सिमडेगा:पुलिस ने सफारी गाड़ी से 109 किलो गाँजा किया बरामद,दो गाँजा तस्कर गिरफ्तार

सिमडेगा।झारखण्ड के सिमडेगा जिले के ठेठईटांगर थाना पुलिस ने दो अंतरराष्ट्रीय गांजा तस्करों को पकड़ने में सफलता हासिल की है।तस्करों के पास से 109.4 किलोग्राम गांजा एवं सफारी गाड़ी जब्त किया है।गुरुवार को जानकारी देते हुए सिमडेगा एसपी ने बताया है कि जिला स्तरीय वाहन चेकिंग अभियान के दौरान ठेठईटांगर थाना क्षेत्र के एनएच-143 पर पण्डरीपानी टापूडेगा प्रधानटोली के पास सूचना प्राप्त हुई थी की उड़ीसा की ओर से टाटा सफारी कार में भारी मात्रा में गाँजा झारखण्ड-बिहार के रास्ते उत्तर प्रदेश होते हुये नेपाल ले जाया जा रहा है।ठेठईटांगर थाना प्रभारी के नेतृत्व में वाहन जाँच के दौरान एक सफेद रंग की टाटा सफारी वाहन,रजिस्ट्रेशन नम्बर: OD-05F-1777, वहाँ पहुँची, जिसे रूकने का इशारा किया गया तो वाहन के चालक एवं वाहन में बैठा एक अन्य व्यक्ति वाहन को किनारे खड़ा करते ही भागने लगा। परन्तु सतर्क एवं सजग ठेठईटांगर थाना पुलिस टीम ने खेदड़कर दोनों को गिरफ्तार पूछताछ करने पर पकड़ाये व्यक्ति ने अपना-अपना नाम क्रमशः उत्तर प्रदेश निवासी संतोष कुमार एवं मो रिजवान खान बताया। गहन पूछ-ताछ करने पर यह भी बताया कि टाटा सफारी गाड़ी में गाँजा लोड है, जिसे उड़ीसा से झारखण्ड-बिहार के रास्ते अमेठी उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा है, जहाँ से गाँजा को नेपाल भेजना था। तलाशी के दौरान टाटा सफारी कार से 29-पैकेट प्लास्टिक रेपर में सुरक्षित रखा गाँजा बरामद हुआ,जिसका कुल वजन-109 किलो 400 ग्राम पाया गया है। अंतरराष्ट्रीय बाज़ारों में इसका अनुमानित मूल्य करीब 54 लाख 70 हजार रूपये बताया जा रहा है। एसपी के द्वारा सराहनीय कार्य के लिए ठेठईटांगर थाना प्रभारी एवं उनकी टीम को नगद राशि देकर सम्मानित किया।

रिपोर्ट:विकास साहू,सिमडेगा