खुलासा:हत्या का आरोपी निकला बड़ा भाई,पुलिस ने किया गिरफ्तार,5 नवम्बर 2020 को हुई थी हत्या

राँची।नामकुम थाना पुलिस ने पूर्व में हुए महावीर नायक की हत्या के आरोपी कालीचरण नायक को गिरफ्तार किया है।वहीं पुलिस ने जिस कुल्हाड़ी से मारकर महावीर नायक की हत्या की गई थी उसे भी बरामद कर ली है।पुलिस के द्वारा पूछताछ में हत्या की बात स्वीकार किया है।हत्यारा कोई और नहीं अपना सगा भाई ही निकला।मृतक़ और आरोपी दोनों भाई है।

थाना प्रभारी ने कहा:
इस सम्बंध में नामकुम थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार ने बताया कि बीते 5 नवंबर 2020 की शाम बाजार से कोरयीबेडा पुरनाटोली घर लौटने के दौरान घर से कुछ दूरी पर महावीर नायक की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी गई थी।मृतक की पत्नी ने प्राथमिकी दर्ज कराया था।पुलिस अनुसंधान में ये बात आई कि मृतक़ महावीर नायक की हत्या उसका सगा भाई ने ही कर दिया था।उसके बाद कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को आरोपी की गिरफ्तारी की है।आरोपी के निशानदेही पर कुल्हाड़ी बरामद की गई है।उन्होंने बताये की आरोपी पाँच भाई है जिसमें आरोपी मंझले भाई है और उससे छोटा भाई महावीर नायक था जिसकी हत्या की गई थी।शनिवार को कोरोना जांच के बाद जेल भेजा जाएगा।

शराब के नशे में आरोपी की पत्नी को पकड़ लिया था:
आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि मृतक़ ने और उसने बाजार में शराब पीकर घर जा पहुँचे थे।उसी समय आरोपी की पत्नी वहां थी।शराब के नशे में अपनी भाभी को पकड़ लिया था।जिससे भाई ने शराब के नशे में भाई की टांगी से मारकर हत्या कर दी थी।और शव सड़क पर फेंक दिया।वहीं दूसरे दिन मृतक़ की पत्नी के साथ थाना भी आया था।जिसमें हत्या का आरोप अपने गोतिया पर लगा दिया था।

क्या था मामला;
नामकुम थाना क्षेत्र के कोयरीबेड़ा में महावीर नायक की गुरुवार 5 नवम्बर 2020 की रात टांगी से मारकर हत्या कर दी गयी।महावीर नायक ( 28 वर्ष ) कोयरीबेड़ा के पुरनाटोली का रहने वाला था।लकड़ी बेचकर परिवार का भरण-पोषण करता महावीर नायक था।उसका शव गांव के समीप मुख्य सड़क से बरामद किया गया था।वहीं मामले में मृतक की पत्नी ने मृतक के चचेरे भाई पवन नायक,प्रणव नायक दोनों के पिता दुखवा नायक , राहुल नायक ,पिता पौना नायक,लक्ष्मी देवी पति पौना नायक व बुधवा गंझू,पिता स्व डैले गंझू पर रास्ता विवाद में हत्या करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी थी।