Ranchi:टुसू मेला सह फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन,टुसू मेला में भारी संख्या में लोग जुटे.

राँची।जिले के नामकुम प्रखण्ड में सिरी परगना पड़हा मिलन टुसू मेला समिति तुंजू नचलदाग के तत्वाधान में टुसू मेला सह फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि राज्यसभा भाजपा सांसद आदित्य साहू ने कहा राज्य की सभ्यता संस्कृति के संरक्षण का पर्व है। टुसू आयोजन से आने वाली पीढ़ी अपनी संस्कृति से रुबरु होंगी। हमारी सभ्यता संस्कृति जल जंगल जमीन से जुड़ी है।उन्होंने युवा पीढ़ी को शिक्षित होकर बड़े अधिकारी बनने एवं गांव घर के विकास में भागीदार बनने को कहा।विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक रामकुमार पाहन ने कहा टुसू पर्व हमें प्रेम भाईचारा,एकता एवं विकास का संदेश देता है।उन्होंने कहा कि पूर्व में क्षेत्र की समस्या का समाधान किया है दोबारा मौका मिला तो मिलकर विकास कार्य करेंगे।खिजरी विधायक की पत्नी रिया तिर्की ने कहा पूर्वजों से मिली सभ्यता संस्कृति परंपरा का संरक्षण करें ताकि आने वाली पीढ़ी इससे विमुख ना हो सके।फुटबॉल टूर्नामेंट के विजेता,उपविजेता एवं आकर्षक टुसू चौड़ल टीम को पुरस्कृत किया गया।स्थानीय कलाकार मजबूल ख़ान ने गाना गाकर सभी को झुमाया।अतिथियों ने टुसू नृत्य किया।मौके पर सांसद प्रतिनिधि प्रमोद कुमार सिंह, अशोक मुंडा, विधायक प्रतिनिधि माधो कच्छप, रामकुमार दुबे,अनिल टाइगर,बुदू पाहन,समिति के अध्यक्ष बजरंग पाहन,दिलीप साहू,बाज़ी मुंडा आदि उपस्थित थे।