Ranchi:पुलिस ने लाठी भांजकर लोगों को दौड़ाया,घर के सामने दुकान में गुलगुला खा रहे राजमिस्त्री भागने के क्रम में कुआँ में गिरा,हुई मौत,तीन घंटे सड़क जाम

–पंडरा थाना क्षेत्र के हेहल बगीचा टोली की घटना, मृतक सनी तिर्की राजमिस्त्री का करता था काम

–स्थानीय लोगों ने मौत के बाद आईटीआई बस स्टैंड के पास 3 घंटे तक किया सड़क जाम

–स्थानीय लोगों ने प्रशासन से की ₹20 लाख मुआवजा की मांग, परिवार के एक सदस्य को मिले नौकरी, पुलिस के आश्वासन के बाद देर रात हटाया गया जाम

राँची।राजधानी राँची के पंडरा ओपी क्षेत्र के हेहल बगीचा टोली में सोमवार की शाम करीब 7:00 बजे पुलिस के लाठी से खदेड़े जाने के बाद भागने के क्रम में एक 45 वर्षीय व्यक्ति सनी तिर्की पास के ही कुआँ में गिर गया। उसके सिर में गंभीर चोट आई। स्थानीय लोगों ने उसे आनन-फानन में बाहर निकाल पिस्का मोड़ स्थित सिटी अस्पताल ले गए। लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।घटना के बाद ही हेहल बगीचा टोली के स्थानीय लोगों ने आईटीआई बस स्टैंड के समीप आगजनी कर सड़क जाम कर दिया। रात 9 से 12 बजे तक करीब 3 घंटे तक सड़क जाम रहा। देर रात 12:00 बजे पुलिस और प्रशासन के आश्वासन के बाद स्थानीय लोगों ने जाम हटाया। स्थानीय लोगों की भीड़ और रोष भरा प्रदर्शन देखकर कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय,सिटी डीएसपी दीपक कुमार, ट्रैफिक डीएसपी सहित चार थानों सुखदेवनगर, कोतवाली, लोअर बाजार और गोंदा के थानेदार वहां पहुंच गए । जिला प्रशासन की ओर से भी अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। काफी देर तक पुलिस व प्रशासन के लोगों ने स्थानीय लोगों को समझाया, लेकिन वे जिद पर अड़े हुए थे कि जब तक उनकी मांग नहीं मानी जाएगी वह सड़क से जाम नहीं हटाएंगे।

स्थानीय लोगों ने लगाया पुलिस पर आरोप कुआं में गिरने के बाद भी पुलिस ने बचाने की नहीं कोशिश की

स्थानीय लोगों का आरोप था कि शाम करीब 7:00 बजे पंडरा ओपी की गश्ती पुलिस और पीसीआर सहित तीन गाड़ी हेहर बगीचा टोली में गश्त पर निकली हुई थी मृतक सनी तिर्की जो राज मिस्त्री का काम करता है शाम छह बजे काम से लौटने के बाद अपने घर के ठीक सामने एक गुलगुले की दुकान पर बैठकर गुलगुला खा रहा था। वहां पर और भी कई लोग गुलगुला खा रहे थे। इसी दौरान वहां पहुंची पुलिस ने उन सभी लोगों को खदेड़ना शुरू कर दिया उन पर लाठी बरसाना चालू कर दिया गया। लाठी चलता देख वहां से लोग भागे सनी तिर्की भी वहां से भागे, लेकिन पास में ही एक कुआँ में उनका पैर फिसल गया और वे नीचे गिर पड़े। कुआं में पानी नहीं था। लेकिन गिरने के दौरान उनके सिर में चोट लगी। पुलिस ने उसे कुआँ में गिरते हुए देखा, लेकिन उसे निकालने की कोशिश नहीं की। जब आसपास के लोगों ने सनी तिर्की को खोजना शुरू किया तो पता चला कि वह कुआँ में गिरा हुआ है। इसके बाद स्थानीय लोगों ने जुगाड़ कर उसे रस्सी के सहारे किसी तरह से बाहर निकाला। बाहर निकलने के बाद शनि तिर्की जीवित था, लेकिन गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। उसे तुरंत सिटी अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई। मृतक सनी तिर्की के 5 बच्चे हैं 3 पुत्रियां और 2 पुत्र हैं इनमें से दो पुत्रियों की उसने शादी कर दी है।