Ranchi:साइबर पुलिस ने देवघर से एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया,भेजा जेल

राँची।राजधानी के राँची साइबर सेल की स्पेशल टीम ने रविवार को देवघर से एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया।गिरफ्तार साइबर अपराधी का नाम सिराज अंसारी है और वह देवघर का रहने वाला है।प्रेस वार्ता में सिटी एसपी और साइबर डीएसपी ने बताया कि साल 2019 में साइबर अपराधी सिराज अंसारी ने बरियातू थाना क्षेत्र निवासी राकेश अग्रवाल को फोन कर ओटीपी मांग कर खाते से साठ हजार की ठगी कर ली थी।जांच में पता चला की देवघर जिले के में सिराज अंसारी है।उसके बाद साइबर सेल की स्पेशल टीम ने देवघर के मार्गो मुंडा थाना के सहयोग से साइबर ठग को गिरफ्तार की है। छापेमारी दल में पुलिस निरीक्षक नीतीश कुमार समेत पांच अधिकारी शामिल थे। सिटी एसपी सौरव ने बताया कि साइबर अपराध की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस अपने तरीके से काम कर रही है और बड़े पैमाने पर लोगों को जागरूक करने की योजना बनाई जा रही है।