Ranchi:कैशियर ने छात्रों के फीस का 10 लाख रुपए का किया गबन…

कैशियर ने छात्रों के फीस का 10 लाख रुपए का किया गब

–राँची इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ने नामकुम थाने में कैशियर राकेश कुमार सिन्हा के विरुद्ध दर्ज कराई प्राथमिकी

राँची।छात्रों के फीस का 10 लाख रुपए गबन का मामला सामने आया है। इस संबंध में नामकुम थाने में राँची इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की ओर से नामकुम थाने में चुना भट्टा न्यू मधुकम रोड नंबर दो निवासी राकेश कुमार सिन्हा के विरुद्ध गबन की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि रांची इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी का संचालन द इंडिया एजुकेशनल फाउंडेशन की ओर से किया जाता है। संस्थान नामकुम थाना क्षेत्र के डूंगरी दीपाटोली में स्थित है। संस्थान के कैशियर राकेश कुमार सिन्हा स्टूडेंट्स के फीस का पैसा कलेक्ट करते थे। लेकिन उन्होंने 10 लाख रुपए फीस की रकम को बैंक के खाते में जमा नहीं कराया। जब संस्थान ने इस गड़बड़ी को पकड़ा को राकेश कुमार सिन्हा से पूछताछ हुई। उन्होंने स्वीकार किया कि उनके द्वारा संस्थान के छात्रों की फीस की राशि गबन की गई। यह राशि वर्ष 2021-22 का 6 लाख 64 हजार 757 रुपए वर्ष 2022-23 का 3 लाख 33 हजार 214 रुपए कुल 9 लाख 97 हजार 981 रुपए है। संस्थान की ओर से कई बार राकेश कुमार सिन्हा से राशि की वापस करने के लिए कहा गया। लेकिन राकेश कुमार सिन्हा गबन की गई राशि नहीं लौटा रहे है। इसके बाद संस्थान की ओर से उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।