सरकारी स्कूल के बच्चों का निवाला चुरा ले गए चोर,चावल, दाल, सब्जी के साथ अंडा व अचार को भी नहीं छोड़ा

 

–नामकुम के परमवीर अलबर्ट एक्का राजकीयकृत मध्य विद्यालय की घटना, पहले भी लगातार होती रही है चोरी

राँची।घरों में या फिर दुकानों में चोरी की घटनाएं अक्सर सुनने की मिलती है। लेकिन सरकारी स्कूल के बच्चों के मध्याह्न भोजन के सामग्री की चोरी के बारे में बहुत कम ही सुनने को मिलती है। एक बार फिर नामकुम स्थित परमवीर अलबर्ट एक्का राजकीयकृत मध्य विद्यालय नामकुम अंचल टू में चोरी की घटना हुई है। इस संबंध में स्कूल के प्रधानाध्यापक शेखर कुमार झा ने चोरी की प्राथमिकी नामकुम थाने में दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि 17 अक्टूबर की सुबह 8.45 में जब वे विद्यालय पहुंचे तो पाया कि मिड डे मील (एमडीएम) की खाद्य सामग्री जिस कमरे में रखी जाती है उस कमरे का ताला टूटा हुआ है। उस कमरे के दरवाजे का कुंडी भी टूटा हुआ था। अंदर कमरे के अंदर जाकर देखा तो उसमें रखा सारा सामान बिखरा पड़ा था। वहीं एमडीएम की खाद्य सामग्री गायब थी। चोर चावल 5 बोरा 250 किलो, मसूर दार 5 किलो, आलू 50 किलो, प्याज 5 किलो, सरसो तेल दो लीटर, सुखा मिर्च आधा किलो, हल्दी पाउडर दो किलो, मिक्स मसाला दो किलो, अंडा 116 पीस और आचार एक डिब्बा चुरा कर ले गए थे। प्रधानाध्यापक शेखर झा ने पुलिस को बताया कि 16 अक्टूबर को स्कूल बंद करने के बाद सभी शिक्षक दिन के 3.15 बजे स्कूल बंद कर अपने अपने घर चले गए थे। उसके बाद रात में चोरी की घटना हुई है।

पहले भी हो चुकी है स्कूल में चोरी की घटनाएं

दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि दो वर्ष पहले भी लगातार मिड डे मील के खाद्यान्न की चोरी हो रही थी। इस मामले में पूर्व में चोरी की प्राथमिकी दर्ज हुई थी। उसके बाद पुलिस ने थोड़ी सख्ती की थी तो चोरी की घटना रुकी हुई थी। स्कूल में इससे पहले एक नवंबर 2021 को चोरी हुई थी। नामकुम थाने की पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन उरांव को अनुसंधान अधिकारी बनाया गया है।