Ranchi:1,53,500 रुपये एटीएम में कम निकला,कम्पनी के दो कर्मचारियों पर गबन का मामला दर्ज,पुलिस जांच में जुटी है..

राँची।राजधानी राँची में बैंक के एटीएम में पैसा डालने वाली कम्पनी के कर्मचारी पर ढेड़ लाख रुपये का गबन करने का मामला सामने आया है।इस सम्बंध में पंडरा ओपी थाना में राइटर कम्पनी के राँची ब्रांच के मैनेजर राजकिशोर मंडल ने कम्पनी के दो कर्मचारी पर मामला दर्ज कराया है।मैनेजर के अनुसार कंपनी का काम है अपने क्लाइंट के बैंक के एटीएम रूपया डालना होता है।उन्होंने बताया कि कंपनी के दो कर्मचारी रविशंकर पाठक धुर्वा राँची और मुकेश कुमार राय बिजुलिया,रामगढ के रहने वाले हैं।बताया कि राँची के पिस्का मोड़ स्थित एटीएम में रूपया डालने के लिए इन दोनों ने बीते साल 7 मई 20022 को केनरा बैंक से 8 लाख रुपये की निकासी की,परंतु कंपनी के जांच में 11/5/22 को एटीएम में 1,53,500 रुपये कम पाया गया था।बताया कि दोनों कर्मचारी की जबाब देही इस ATM की थी और इस ATM का पासवर्ड भी इन्ही के पास उपलब्ध होता था।इसलिए कम्पनी को विश्वास है रविशंकर और मुकेश पाठक ने पिस्का मोड़ स्थित एटीएम से 1.53 लाख रुपये का गबन किया।इधर पुलिस ने धारा-419/420/406/34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।आगे की जांच कर रही है।