Ranchi:दो अलग अलग सड़क दुघर्टना में सेना के हवलदार सहित तीन लोगों की मौत,कई घायल…

राँची।राजधानी राँची नामकुम थाना क्षेत्र अंतर्गत चटकपुर आर्मी भर्ती मैदान एवं खरसीदाग ओपी क्षेत्र के पिंडारकोम में हुई दो अलग सड़क दुघर्टना में सेना के हवलदार सहित तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है।मृतकों की पहचान हवलदार नीरज कुमार (कूर्वा,मुजफ्फरपुर,बिहार, वर्तमान में 404 लाइट एडी रेजीमेंट युनिट, कुटियातु),एलेन (नया टोली सिमडेगा), बालगोविंद महतो (कुटीयातु) शामिल हैं। जबकि वारिस,एल्विन,जैस (तीनों सिमडेगा निवासी),कर्ण कुमार ठाकुर (12),आयुष महतो (12) घायल है। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

पहली दुर्घटना:बताया जाता है कि खरसीदाग ओपी के पिंडारकोम में बुधवार( होली के दिन) को दो गुटों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो रहा था। जिसे देखने के लिए सड़क किनारे स्थानीय लोग खड़े थे कुछ लोग झगड़ा कर रहे लोगों को समझाकर अलग कर रहे थे।इसी दौरान खरसीदाग की ओर जा रही तेज रफ्तार महिंद्रा थार (जेएच01ईजेड़ 9800) ने स्विफ्ट कार (जेएच 01ईएम8579) को टक्कर मारते हुए खड़े लोगों को कुचल दिया।जिससे बालगोविंद की मौत हो गई,जबकि कर्ण एवं आयुष घायल हो गए।स्थानीय लोगों ने बताया कि अगर कार नहीं रहता तो शायद कई लोगों की जाने चली जाती।

वहीं दूसरी घटना देर शाम चटकपुर आर्मी भर्ती मैदान के समीप की है।जहां 404 लाइट एडी रेजीमेंट युनिट से ड्यूटी कर स्कूटी (जेएच01ईवी3773) से अलवर्ट एक्का लाइन स्थित क्वाटर जा रहे हवलदार नीरज कुमार को अनियंत्रित अल्टो कार (जेएच01टी0373) ने टक्कर मार दी। जिसमें स्कूटी सवार एवं कार सवार चार युवकों को चोट आई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां सेना जवान नीरज कुमार एवं नामक एल्विन की मौत हो गई।बताया जाता है कि कार में पांच युवक सवार थे।सभी राँची में रहकर पढ़ाई करते थे एवं होली की छुट्टी में सिमडेगा लौट रहे थे।