होली में डीजे बजाने को लेकर विवाद,पुलिस ने किया था लाठीचार्ज,पांच घंटे रहा सड़क जाम,पुलिस और ग्रामीणों में समझौता होने के बाद सड़क जाम हटा

गढवा।झारखण्ड के गढ़वा जिले के कांडी में पुलिस व ग्रामीण के बीच समझौता वार्ता के बाद करीब 5 घंटे सड़क जाम व धरना प्रदर्शन समाप्त हो गया।जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम होली के दिन डीजे बजाने के बात पर पुलिस व ग्रामीणों के साथ कांडी बाजार में हल्की झड़प हो गई थी। पुलिस ने बल प्रयोग किया था और इसमें लोग लोग घायल हो गए थे।इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने भी पुलिस गाड़ी पर पत्थर चलाकर शीशा तोड़ दिया। साथ ही गुरुवार को सुबह से छोटी बड़ी सभी दुकानें बंद रखते हुए कांडी कर्पूरी चौक पर धरना पर सैकड़ों ग्रामीण बैठ गए।इसके बाद आवागमन पूरी तरह ठप रहा और लगभग 10 बजे प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी बीडीओ मनोज कुमार तिवारी, अंचलाधिकारी अजय कुमार दास, थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार, बरडीहा थाना प्रभारी संतोष कुमार पांडेय ग्रामीणों के साथ वार्ता कर मामले का निष्पादन किया। घायल मिथलेश कुमार के समुचित इलाज कराने व घटना के विरुद्ध जनता पर कोई भी कार्यवाई नहीं किए जाने का आश्वाशन के बाद जाम समाप्त हो गया।मौके पर वार्ता के समय बीडीओ मनोज कुमार तिवारी ने कहा कि घटना से जुड़ी एक रजिस्टर खोला जाएगा, जिसमें उपस्थित पदाधिकारी व जनता द्वारा चुने गए पांच प्रतिनिधि हस्ताक्षर करेंगे।

अंचलाधिकारी अजय कुमार दास ने कहा कि बाजार क्षेत्र जो भी अतिक्रमण है, तत्काल हटेगा। उसके बाद यदि अवहेलना होती है तो प्रशासन अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध चालान काटेगी। थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार ने कहा कि जनता के साथ पुलिस हर वक्त खड़ी है. ग्रामीणों ने कहा कि कांडी बाजार में दिन में 10 बार सड़क जाम होती है, लेकिन पुलिस का कोई पता नहीं रहता। बीते शाम को पुलिस आकर सीधा कार्रवाई करती है ।जिससे पुलिस व पब्लिक के झड़प के बीच कांडी थाना के एसआई संजय राम व होमगार्ड के जवान योगेंद्र यादव भी घायल हो गए थे।उक्त दोनों की आंखों में चोट आ है। जाम हटने के साथ ही स्थिति सामान्य हो गई है।

बुधवार की शाम ग्रामीणों ने आपस में चंदा कर पुलिस की मार से घायल मिथलेश को 108 एम्बुलेंस से इलाज के लिए रेफरल अस्पताल मझिआंव भेजा गया था।अभी मिथलेश की स्थिति गंभीर बनी हुई है।ग्रामीणों ने प्रशासन से उसकी समुचित इलाज कराने की मांग प्रशासन से किया ह। प्रशासन ने आश्वासन दिया कि घायल युवक की समुचित इलाज प्रशासन कराएगी। अंचलाधिकारी अजय कुमार दास व जिला पार्षद सदस्या सुषमा कुमारी, मुखिया विजय राम ने भी घायल मिथलेश से मिलने उसके घर गए। अंचलाधिकारी व मुखिया ने मिथलेश का इलाज के लिए आर्थिक सहयोग किया।साथ ही परिवार वालों को भरोसा दिया की मिथलेश का इलाज में कोई कमी नही होने दी जाएगी।