Ranchi:सड़क दुर्घटना में घायल छात्र की इलाज के दौरान मौत,साथी का चल रहा इलाज

राँची।नामकुम थाना क्षेत्र में मंगलवार की शाम थाना क्षेत्र अंतर्गत सैन्य छावनी के समीप (राँची-टाटा रोड) हुई सड़क दुघर्टना में घायल फार्मेसी के छात्र कमलेश की इलाज के क्रम में मौत हो गई।वहीं दुर्घटना में घायल कमलेश के दोस्त सुब्रनील का गंभीर अवस्था में इलाज चल रहा है। कमलेश जमशेदपुर एवं सुब्रनील पश्चिम बंगाल के पुरुलिया का रहने वाला है।दोनों नामकुम के राजाउलातु स्थित वाईबीएन यूनिवर्सिटी में फार्मेसी की पढ़ाई करते थे।

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम क्लास समाप्त होने के बाद कमलेश,सुब्रनील एवं एक अन्य महिला मित्र बाइक से राँची की ओर जा रहे थे।सैन्य छावनी के समीप बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई।जिसमें कमलेश एवं सुब्रनील गम्भीर रूप घायल हो गए।वहीं युवती को चोट नहीं आई।आनन फानन में दोनों को इलाज़ के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहां इलाज के क्रम में कमलेश की मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलने के बाद यूनिवर्सिटी में शौक का माहौल है।

error: Content is protected !!