Breaking:उग्रवादी संगठन टीपीसी के मोस्ट वांटेड कमांडर भीखन गंझू को राँची पुलिस ने किया गिरफ्तार

राँची।उग्रवादी संगठन टीपीसी के मोस्ट वांटेड कमांडर भीखन गंझू गिरफ्तार हुआ है। एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को मिली गुप्त सूचना मिली एसएसपी की स्पेशल टीम ने कार्रवाई करते हुए टीपीसी कमांडर दस लाख इनामी भीखन गंझू को पंडरा से गिरफ्तार किया है।भीखन पंडरा क्षेत्र में छिपकर रह रहा था।इसी दौरान रांची पुलिस की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार भीखन गंझू से पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है।राँची पुलिस जल्द ही पूरे मामले का खुलासा करेगी।

भीखन गंझू सीसीएल कर्मी है। वह उग्रवादी समूह टीपीसी का कमांडर है. पिपरवार के अशोका, टंडवा के मगध- आम्रपाली परियोजना में टेरर फंडिंग की अहम कड़ी भीखन के खिलाफ एनआईए ने चार्जशीट की है. वह इस मामले में फरार है।वहीं नागालैंड से हथियार की तस्करी में भी एनआईए ने भीखन पर चार्जशीट दायर की है।

एनआईए ने भी भी किया मोस्ट वांटेड घोषित:

एनआईए ने कोल परियोजनाओं से टेरर फंडिंग और आर्म्स तस्करी समेत कई मामलों में टीपीसी के कमांडर भीखन गंझू की तलाश थी. लेकिन एक तरफ एनआईए व दूसरी तरफ पुलिस की रडार पर होने के बावजूद भीखन गंझू फिर से कोयला कारोबार में सक्रिय हो गया था. भीखन गंझू की भूमिका हाल में टंडवा में आगजनी की वारदात में भी सामने आयी थी. राज्य पुलिस ने भीखन गंझू पर 10 लाख का ईनाम रखा था. वहीं एनआईए को मगध आमप्राली कोल परियोजना में टेरर फंडिंग, उग्रवादी परमेश्वर गंझू के यहां से लेवी राशि की बरामदगी व पूर्णिया आर्म्स रैकेट केस में भीखन गंझू की तलाश थी।