Ranchi:होटल के तीन कमरों में रुके लोगो ने मारपीट करने के बाद लगाई आग,15.50 लाख का सामान जल कर हुआ खाक….

–कमरों में आग लगाने के बाद सभी हो गए फरार, अरगोड़ा थाना में होटल संचालक ने 9 के विरुद्ध दर्ज कराई प्राथमिकी

राँची।राजधानी राँची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र के हरमू दीनदयाल चौक पर स्थित होटल मौर्या में तीन कमरों में ठहरने वाले ग्राहकों ने पहले जमकर हंगामा किया। इसके बाद तीनों कमरों में आग लगा दी। इस घटना में होटल का 15.50 लाख रुपए का सामान जल कर खाक हो गया। इस मामले में होटल के संचालक पप्पू कुमार यादव ने नौ लोगो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है जो होटल में रुके हुए थे और आए थे। जिनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है उनमें डुमरी निवासी पिंटू कुमार, जहानाबाद निवासी नेहा देवी,राँची निवासी हर्ष साह, विशाखा कुमारी, अनिवाश कुमार मिश्रा, मनीषा कुमारी, विकास कुमार, नितिन कुमार और बॉबी कुमार शामिल है। दर्ज प्राथमिकी में होटल संचालक ने बताया है कि उनके होटल मे 11 अक्टूबर को तीन कमरा 405, 408, 409 बुक कराया गया। इनमें ठहरने वाले लोगो से मिलने के लिए कुछ लोग आए। कुछ देर बाद ही होटल के कमरे में दोनों पक्षों में जमकर मारपीट होने लगी। हल्ला सुन होटल के कर्मी उनके पास पहुंचे। झगड़ रहे लोगो को होटल के कर्मियों ने काफी समझाया। लेकिन उन लोगो ने पहले कमरे में तोड़ फोड़ शुरू की। इसके बाद तीनों कमरे में आग लगा दी। इस घटना में होटल के कमरों में रखा सारा फर्नीचर व सामान जल गया। घटना के बाद सभी लोग होटल से फरार हो गए। इस घटना में होटल को 15.50 लाख का नुकसान हुआ। पुलिस ने इस मामले में इनके विरुद्ध भादवि की धारा 436 व 34 के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है।