राँची:एसएसपी को मिली गुप्त सूचना पर राँची पुलिस ने 65 लाख का अवैध डोडा किया जब्त,एक गिरफ्तार

राँची।एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को गुप्त सूचना मिली थी कि खूंटी जिला से एक ट्रक पर भारी मात्रा में अवैध डोडा को लोड किया गया है। यह ट्रक राँची के रास्ते होते हुए राजस्थान के जोधपुर जाने वाली है। एसएसपी सुरेंद्र झा ने एक एसआईटी की गठन कर चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया। एसआईटी की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ओरमांझी थाना क्षेत्र में एनएच-33 पर सभी लाइन होटलों में खड़ी गाड़ियों का निरीक्षण करना शुरू कर दिया। इस दौरान एक निजी होटल के पास राजस्थान राज्य के नंबर वाली गाड़ी खड़े देख पुलिस ने उसे गहनता से जांच की। गाड़ी में लोड सामान के बारे में पूछने पर ड्राइवर ने बताया कि इस पर चावल लोड है। पुलिस ने जब जांच की तो ट्रक पर चावल और भारी मात्रा में डोडा को लोड किया गया था। एसआईटी की टीम ने ट्रक जप्त कर कर ली। ड्राइवर से पूछताछ करने पर ड्राइवर ने बताया कि खूंटी में डोडा को लोड किया गया था। पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर ली है। गिरफ्तार ड्राइवर का नाम दिनेश बिश्नोई है और वह राजस्थान के जोधपुर का रहने वाला है। पुलिस ने 120 बोरा डोडा जब्त की है। जब्त डोडा की अनुमानित बाजार मूल्य ₹65 लाख बताई जा रही है। पुलिस ने ट्रक,एक मोबाइल और 54 बोरा चावल जब्त की है।