Ranchi:पत्थर खदान से छात्र का शव एनडीआरएफ की टीम ने बाहर निकाला,रविवार को नहाने के दौरान डूब गया था…..

राँची।राजधानी राँची के कांके थाना क्षेत्र के मनातू में सेंट्रल यूनिवर्सिटी के समीप पत्थर खदान में नहाने के दौरान डूबे मोंटफोर्ट स्कूल के नौवीं कक्षा का छात्र आकाश तिर्की उर्फ चिंटू का शव को एनडीआरएफ की टीम ने सोमवार को खदान से बाहर निकला। बता दें नहाने के दौरान आकाश खदान में डूब गया था जबकि उसके दो साथी बच गए।स्थानीय लोगों ने छात्र को पानी में ढूंढने का काफी प्रयास किया था लेकिन रात तक आकाश को नहीं निकाला जा सका था।उसके बाद पुलिस ने एनडीआरएफ को सूचना दी।सोमवार को सुबह एनडीआरएफ की टीम इंस्पेक्टर नकुल कुमार के नेतृत्व में मनातू पहुँचे और छात्र का शव ढूंढने में लग गए।काफी प्रयास के बाद एनडीआरएफ की टीम ने छात्र आकाश का शव को खदान से बाहर निकाला।एनडीआरएफ की टीम ने शव पुलिस को सौंप दिया।पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार,आकाश दो दोस्तों अर्पण मिंज और वैभव टोप्पो के साथ स्कूटी से रविवार को गांधीनगर में ट्यूशन जाने की बात कह घर से निकला था। शाम पांच बजे तीनों खदान में नहाने चले गए। नहाने के क्रम में तीनों डूबने लगे। किसी तरह अर्पण और वैभव बच निकले पर आकाश गहरे पानी में डूब गया। अर्पण और वैभव ने परिजनों और ग्रामीणों को सूचना दी। इसके बाद परिजन और ग्रामीण पहुंचे।ग्रामीणों ने आकाश को खोजने का प्रयास किया, पर अंधेरे के चलते सफलता नहीं मिली। इसके बाद पुलिस ने एनडीआरएफ को सूचना दी गई, पर देर रात तक एनडीआरएफ की टीम नहीं पहुँच पाई थी।सुबह एनडीआरएफ की टीम पहुँचीं। मूलरूप से लोहरदगा के कुड़ू का आकाश कांके की जयपुर पंचायत के कोंगे गांव में रहता था। उसके पिता राजकुमार तिर्की सेना में जवान हैं।