Ranchi:कोलकाता से आये एक यात्री का बैग ट्रेन में छूट गया,आरपीएफ के एएसआई धनंजय कुमार ने यात्री को बैग लौटाया

राँची।राँची रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर हावड़ा राँची स्पेशल ट्रेन से राँची आए किंग शुकराय अपना बैग रेलवे स्टेशन पर ही भूल गए थे। उन्हें बैग के बारे में याद भी नहीं था।जब रूटीन चेकिंग के दौरान आरपीएफ के एएसआइ धनंजय कुमार को यह बैग मिला। इसके बाद उन्होंने रेलवे स्टेशन पर अनाउंसमेंट कराया। थोड़ी देर के बाद हुगली के रहने वाले किंग शुकराय आरपीएफ पोस्ट पहुंचे और उन्होंने बताया कि वह बैग उनका है।

इसके बाद आरपीएफ ने जांच पड़ताल कर किंग शुकराय को सौंप दिया गया। गौरतलब है कि आरपीएफ इन दिनों मुसाफिरों के लिए काफी अच्छा काम कर रही है। मुसाफिरों का खोया हुआ सामान या छूटा हुआ सामान तलाश कर उन तक पहुंचाया जा रहा है। यही नहीं आरपीएफ की नन्हें फरिश्ते टीम किशोर या किशोरियों की तस्करी को रोकती है और तस्करों पर कार्रवाई की जाती है। आरपीएफ की माई सहेली टीम रेलवे स्टेशन पर या ट्रेनों में अकेले सफर करने वाली महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करती है।