Ranchi:’गालीबाज’ इंस्पेक्टर पर एसटी/एससी थाना में प्राथमिकी दर्ज,सदर थाने के दाराेगा करेंगे केस का अनुसंधान–

 

–3 दिनाें पहले एसएसपी ने थानेदारी से हटाकर किया था लाईन हाजिर,आक्राेशित लाेग कर रहे बर्खास्त करने की मांग

राँची। जमीन विवाद में थाने पहुंचे लाेगाें के साथ गाली-गलाैज करते साेशल मीडिया में वीडियाे वायरल हाेने के बाद तत्कालीन सदर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर लक्ष्मीकांत के खिलाफ एसटी/एससी थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। शांति नगर गढ़ाटाेली निवासी मीणा देवी द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर 27 फरवरी काे एसटी/एससी थाने में कांड संख्या 14/24 दर्ज की गई है। 341/504/34 आईपीसी और 3(1)(आर)(एस), 4(1) एसटी/एससी (पीए) एक्ट के तहत दर्ज मामले में सदर थाने के दाराेगा रघुवंश कुमार सिंह काे अनुसंधानकर्ता बनाया गया है।

मालूम हाे कि 22 फरवरी काे जमीन विवाद में थाना पहुंचे एक पक्ष के लाेगाें के साथ गाली-गलाैज करते सदर थानेदार लक्ष्मीकांत का साेशल मीडिया में वीडियाे वायरल हुआ था। मांडर विधायक ने पूरे मामले काे सत्र के दाैरान सदन में भी उठाई थी। इसके बाद एसएसपी ने थानेदार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लाईन हाजिर कर दिया था।