Ranchi:साइबर अपराधियों ने केवाईसी अपडेट कराने के नाम पर फोन कर खाते से निकाल लिया 1.57 लाख

राँची।साइबर अपराधियों ने केवाईसी अपडेट कराने के नाम पर फोन कर खाते से 1.57 लाख रुपए की निकासी कर ली। इस संबंध में धुर्वा डीटी 1934 निवासी शत्रुध्न सिंह ने धुर्वा थाना में 26 नवंबर को प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार 23 नवंबर को दिन के 3.20 में उन्हें मोबाइल नंबर 838×××5974 उनके नंबर पर फोन आया। फोन करने वाले ने अपना नाम राजेश कुमार बताया। फिर उसने कहा कि आपका केवाईसी अपडेट नहीं हुआ है। फिर उसने कहा कि इसके लिए अपना आधार नंबर, पैन नंबर एकाउंट नंबर और एटीएम कार्ड की फोटो कॉपी भेज दे, केवाईसी अपडेट कराने की आज अंतिम तिथि है।

इसके बाद शत्रुध्न सिंह ने उक्त मोबाइल नंबर पर अपना सारा डिटेल भेज दिया। दो दिन बाद उन्हें संदेह हुआ तो बैंक मैनेजर से संपर्क किया। तब उन्हें पता चला कि उनके खाते से इंटरनेट बैंकिंग के जरिए खाते से एक लाख 57 हजार 998 रुपए निकाल लिए। इसके बाद वे 26 नवंबर को धुर्वा थाना पहुंचे और प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया है लेकिन साइबर अपराधियों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।