Ranchi:हथियार लहराने एवं जान से मारने की धमकी देने आरोप,मामला दर्ज

राँची।जिले के नामकुम थाना अंतर्गत खरसीदाग ओपी क्षेत्र के पिंडारकोम निवासी इन्द्र बड़ाइक (पिता स्वर्गीय गणेश बड़ाइक) ने उनके घर में आकर हथियार लहराने,महिलाओं से अभद्र व्यवहार करने एवं जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए रंजीत बड़ाइक उर्फ बयार (पिता जगरनाथ बड़ाइक) महिलोंग टाटीसिलवे निवासी, पंकज कुमार सिंह(पिता देवनारायण सिंह) कृष्णा सदन, गैमन इंडिया रोड,बिरसा चौक निवासी एवं 40-45 अन्य के खिलाफ लिखित शिकायत की है।

इंद्र के अनुसार शनिवार की शाम 7:30 बजें रंजीत एवं कृष्णा 40 – 45 अन्य लोग हथियार के साथ उनके घर आएं एवं गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी।अनहोनी की आशंका पर ग्रामीण जुटने लगे तो सभी हथियार लहराते हुए वहां से भाग गए।वहीं घटना के विरोध में रविवार की सुबह गांव में बैठक करने के बाद सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण ओपी पहुंचे एवं आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की।

इधर ओपी प्रभारी बैजनाथ कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों जमीन का विवाद चल रहा है।मामला जमीन से संबंधित होने की वजह से अंचल कार्यालय जाने की बात कही गई।एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के द्वारा कराए गए निर्माण को गिरा दिया जिसके बाद विवाद बढ़ गया।मामले में एक पक्ष के इंद्र एवं दूसरे पक्ष के पंकज सिंह के द्वारा दिए गए लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।मामले की जांच की जा रही है।