Ranchi:बुंडू बीडीओ से मांगी गई लेवी,इससे पहले तमाड़ के पूर्व बीडीओ से मांगी थी पांच लाख की रंगदारी,1 करोड़ के ईनामी नक्सली अनल दा उर्फ पतिराम मांझी के नाम से मांगा जा रहा है

–एक करोड़ के इनामी नक्सली अनल दा उर्फ पतिराम मांझी के नाम पर राज्य के प्रशासनिक अधिकारियों से मांगी जा रही है रंगदारी,फोन करने वाला राँची सहित तीन जिलों की पुलिस के लिए बना चुनौती

— पहले तमाड़ के पूर्व बीडीओ से मांगी पांच लाख की रंगदारी, अब बुंडू के बीडीओ से मांगी गई लेवी, पूर्वी सिंहभूम व धनबाद जिले में भी दो बीडीओ को जा चुका है लेवी के लिए फोन

राँची।राँची सहित कई जिलों में पदस्थापित राज्य सेवा के पदाधिकारियों से इन दिनों एक व्यक्ति एक करोड़ के इनामी नक्सली अनल दा उर्फ पतिराम मांझी के नाम लेवी मांग रहा है। पहले तमाड़ के पूर्व बीडीओ राहुल कुमार से फोन कर पांच लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई। जिसकी प्राथमिकी लालपुर थाने में दर्ज हुई थी। अब राँची जिले में ही बुंडू के बीडीओ कुमार नरेंद्र नारायणी से भी नक्सली पतिराम मांझी के नाम पर लेवी मांगी गई है। इस संबंध में बीडीओ बुंडू कुमार नरेंद्र नारायणी ने बुंडू थाना में लेवी मांगने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में उन्होंेने बताया है कि चार मई की सुबह करीब 9.56 में एक अनजान मोबाइल नंबर 70292…475 से फोन आया। फोन करने वाले ने धमकी भरे लहजे में कहा कि बुंडू बीडीओ से बात हो रही है। जब कुमार नरेंद्र नारायणी ने कहा है तो फोन करने वाले ने कहा कि बुंडू तमाड़ माओवादी संगठन का कमांडर पतिराम मांझी बोल रहा है। जब नरेंद्र नारायणी ने कुछ जवाब नहीं दिया तो फोन करने वाले ने कहा कि लगता है आपने ठीक से सुना नहीं। फिर उसने कहा कि संगठन को फंड की जरूरत है। सुनाई दिया। इस कॉल से बीडीओ बंुडू काफी डर गए। इसके बाद उन्होने इसकी जानकारी पुलिस को दी और मामला दर्ज कराया।

सभी कॉल सुबह में 9.50 के बाद कर रहा है अपराधी

राँची में जिन दो बीडीओ को फोन कर लेवी की मांग की गई है इन दोनों मामलों में एक ही मोबाइल नंबर का इस्तेमाल किया गया है। फोन करने वाला अपराधी दोनों बीडीओ को सुबह में 9.50 के बाद फोन किया है। तमाड़ के पूर्व बीडीओ राहुल कुमार को सुबह 9.53 में फोन किया गया जबकि बुंडू के बीडीओ को सुबह 9.56 में।

जांच में आई बात सामने पूर्वी सिंहभूम व धनबाद में भी मांगी गई है बीडीओ से लेवी

पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि इसी नंबर से फोन कर पूर्वी सिंहभूम व धनबाद जिले में भी दो बीडीओ को फोन कर लेवी की मांग की गई है। उन्हें भी अनल दा उर्फ पतिराम के नाम पर लेवी की मांग की गई है। रांची पुलिस ने उक्त मोबाइल नंबर का डिटेल निकाल लिया है। लेकिन फोन करने वाले व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं हो पा रही है।

जांच शुरू,एसआईटी का किया गया है गठन

पतिराम मांझी के नाम पर रंगदारी मांगने के मामले में राँची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इसके लिए एसआईटी का गठन किया गया है। हेडक्वार्टर 1 डीएसपी और बुंडू एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी अनुसंधान कर रही है। उम्मीद है जल्द ही फोन कर रंगदारी मांगने वाली की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। —सुरेंद्र कुमार झा, एसएसपी रांची।