Bihar:पंचतत्व में विलीन हुए रामविलास पासवान,राजकीय सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार,पिता को मुखाग्नि देते समय चिराग बेहद भावुक थे जिसके चलते वे बेहोश होकर गिर पड़े।

पटना।लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के संस्थापक और केंद्रीय मंत्री रहे राम विलास पासवान शनिवार को पंचतत्व में विलीन हो गए। पटना के दीघा स्थित जनार्दन घाट पर राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। बेटे चिराग पासवान ने उन्हें मुखाग्नि दी।रामविलास पासवान को मुखाग्नि देते हुए बेटे चिराग पासवान बेहोश हो कर गिर पड़े।पासवान का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। उनके पुत्र और लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने उन्हें मुखाग्नि दी। मुखाग्नि देते समय चिराग पासवान बेहद भावुक थे जिसके चलते वे बेहोश होकर गिर पड़े।

पटना के दीघा के जनार्दन घाट पर हजारों नम आंखों से दी गई रामविलास पासवान को अंतिम विदाई।पटना के दीघा घाट पर रामविलास पासवान के अंतिम संस्कार में सीएम नीतीश कुमार,केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद,गिरिराज सिंह, केनित्यानंद राय, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा हजारों लोगों ने नम आंखों से रामविलास पासवान को आखिरी श्रद्धांजलि दी। इससे पहले शुक्रवार से ही लोजपा कार्यालय पर पासवान के अंतिम दर्शन के लिए समर्थकों की भीड़ जुटी रही। अंतिम संस्कार में केंद्रीय कैबिनेट की तरफ से केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि ये समय पासवान के जाने का नहीं था।

बता दें कि पासवान ने गुरुवार शाम राजधानी दिल्ली के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली थी। देश के प्रमुख दलित नेताओं में शुमार पासवान 74 वर्ष के थे। लोजपा के संस्थापक और उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री पासवान कई सप्ताह से यहां के एक अस्पताल में भर्ती थे। हाल ही में उनके दिल का ऑपरेशन हुआ था। पासवान के पार्थिव शरीर को उनके सरकारी आवास पर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था, जहां राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी थी।

जनार्दन घाट पर गमगीन माहौल हो गया।जब रामविलास पासवान को अंतिम विदाई दी।रामविलास पासवान के अंतिम यात्रा में जनसैलाब उमड़ा है।

रामविलास पासवान को आखिरी सलामी दी

रामविलास पासवान के अंतिम विदाई में बंदूक झुकाई जा रही है। पटना के दीघा घाट पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, नित्यानंद राय, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, गिरिराज सिंह और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी रामविलास पासवान को अंतिम सलामी दी।

सभी नेता एक एक कर रामविलास पासवान को अंतिम श्रद्धांजलि दी

जनार्दन घाट पर रामविलास पासवान को एक एक कर सभी नेता श्रद्धांजलि दी।राजद नेता तेजस्वी यादव ने दी श्रद्धांजलि दी। केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, सीएम नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, भाजपा नेता मंगल पांडे ने दी ने श्रद्धांजलि दी।

अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू
रामविलास पासवान को अंतिम विदाई दी जा रही है। जनार्दन घाट पर अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जनार्दन घाट पर हजारों की भीड़ उमड़ी है। थल सेना और वायु सेना के जवान भी घाट मौजूद हैं।

सेना के विशेष वाहन से लाया गया पार्थिव शरीर

इससे पहले घाट पर सेना के विशेष वाहन से लाया गया।घाट पर तमाम बड़े नेता मौजूद हैं। जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, गिरिराज सिंह, बिहार सरकार के मंत्री प्रेम कुमार, बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पप्पू यादव समेत कई नेता वहां मौजूद हैं। अंतिम यात्रा में परिवार के सदस्यों के साथ उनकी दोनों पत्नियां शामिल हुईं।

रामविलास को मिले भारत रत्न
बिहार सरकार के कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने रामविलास पासवान को ‘भारत रत्न’ देने की मांग की है।

रामविलास के समर्थकों ने की ये मांग

रामविलास पासवान की अंतिम यात्रा की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। उनके पटना स्थित आवास पर लगातार समर्थकों का जमावड़ा लग हुआ है। कुछ समर्थकों ने संसद में उनकी आदम कद की प्रतिमा लगाए जाने की मांग की है।

ये उनके जाने का समय नहीं था: रविशंकर

पटना में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘रामविलास जी बिहार ही नहीं, देश के नेता थे, वो एक जन नेता थे। मैं अटल जी की सरकार में उनके साथ कोयला खान राज्य मंत्री था, मैं उनकी क्षमता जानता हूं। वो उपेक्षितों की एक बहुत बड़ी आवाज बने। ये उनके जाने का समय नहीं था।’