Ranchi:बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार में उपायुक्त और एसएसपी के नेतृत्व में छापेमारी

राँची।झारखण्ड की कई जेलों में रविवार छापेमारी की गई।इसी दौरान राजधानी राँची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार में भी डीसी छवि रंजन और एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के नेतृत्व में छापेमारी की गई है।छापेमारी को सूचना के बाद कैदियों के बीच हड़कंप मच गया।करीब तीन घंटे तक पुलिस ने जेल में बंद एक-एक कैदियों की गहन तलाशी ली।कई कुख्यात कैदियों के वार्ड में पुलिस ने सघन जाँच की है।बताया जा रहा है छापेमारी में डीसी,एसएसपी के अलावे मजिस्ट्रेट, कई डीएसपी,कई थानेदार के साथ सैकड़ों पुलिस जवान शामिल थे।

आपराधिक घटना पर रोक लगाने के लिए मुख्य सचिव सुखदेव सिंह और डीजीपी नीरज सिन्हा ने सभी डीसी, एसपी को निर्देश दिये है।गौरतलब है कि शनिवार को राँची समेत राज्य के सभी जिले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुख्य सचिव और डीजीपी की अगुवाई में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई।इस बैठक में राज्य पुलिस के तमाम बड़े अधिकारी शामिल थे. वहीं जिलों के सभी डीसी और एसपी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मीटिंग में जुड़े थे।समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य सचिव और डीजीपी ने जिले के एसपी और डीसी को जिलों को हाई अलर्ट पर रखने का निर्देश दिया गया है ताकि आपराधिक घटनाओं पर रोक लग सके।समीक्षा बैठक में सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर करने के लिए तकनीक के इस्तेमाल पर खास जोर दिया गया था। जिसके बाद राज्य के अलग अलग जेल में आज छापेमारी की गई।