फर्जी इनकम टैक्स ऑफिसर बनकर घर में घुसा,घरवालों को बंधक बनाकर घंटों की लूटपाट…

जमशेदपुर।झारखण्ड के जमशेदपुर शहर के सुंदरनगर थाना क्षेत्र में फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी बनकर अपराधियों ने एक घर में लूट की वारदात को अंजाम दिया है। इस संबंध में डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर सुमित अग्रवाल ने बताया कि बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया है।इस मामले में कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही अपराधी पकड़े जाएंगे।बताया जाता है कि सुंदरनगर थाना क्षेत्र के जोंड्रागोड़ा लाइन टोला इलाके के रहनेवाले एम जेम्स नामक व्यक्ति के घर पर फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी बनकर अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। इस मामले में पीड़ित एम जेम्स ने सुंदरनगर थाना में लिखित शिकायत की है। आपको बता दें कि सुंदरनगर थाना से लगभग 100 मीटर की दूरी पर यह घटना हुई है। पीड़ित जेम्स जमशेदपुर बेलडीह स्कूल में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता है।अपराधियों ने सुबह के वक्त घटना को अंजाम दिया है।घटना के दौरान एम जेम्स ड्यूटी पर गया हुआ था। घर में उसकी मां और बहन थी।मामले में डीएसपी लॉ एंड आर्डर सुमित अग्रवाल ने बताया कि एम जेम्स की मां एम मेरी ने बताया कि सुबह बेटे के ड्यूटी जाने के बाद उनके घर में छह से सात की संख्या में लोग अचानक पहुंच गए और मुख्य द्वार को बंद कर दिया।उनके साथ एक महिला भी शामिल थी। उन्होंने उनकी बेटी और उन्हें बंधक बना दिया। घर में घुसे लोगों ने कहा कि वे इनकम टैक्स ऑफिस से आए हैं। थोड़ी देर में पुलिस भी आएगी। यह कहकर सभी कमरे में घुसकर तोड़फोड़ करने लगे। इस दौरान घर में रखी अलमारी का लॉक तोड़कर उसमें रखे लगभग 9 हजार रुपए कैश और सोने-चांदी के गहने निकाल लिए। जिसकी कुल कीमत डेढ़ लाख है।इस संबंध में डीएसपी ने बताया की पीड़ित महिला ने बताया कि घर में आए लोगों ने उनसे एक कागज पर साइन करवाया और दरवाजा खोलते हुए बाहर निकल गए।डीएसपी ने बताया कि इस मामले में कार्रवाई की जा रही है। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज का खंगाला जा रहा है। जल्द ही अपराधी पकड़े जाएंगे।