लापता किराना दुकानदार का शव कुआं में मिला,हत्या, आत्महत्या या हादसा पुलिस कर रही है जांच…

पलामू।झारखण्ड के पलामू में लापता कारोबारी का शव कुआं से बरामद हुआ है। शव मिलने के बाद पुलिस कारोबारी की मौत के तहकीकात में जुट गई है। कारोबारी महेंद्र प्रसाद गुप्ता (50) नावा बाजार थाना क्षेत्र के रबदा गांव के रहने वाले थे। गांव में ही किराना दुकान चलाते थे। शनिवार की रात आठ बजे घर से निकले थे और फिर वापस नहीं लौटे। परिवार वाले इनकी तलाश जहां – तहां करते रहे लेकिन इनका शव घर के सामने ही कुआं से मिला। रात में घर नहीं लौटे तो परिजनों ने इन्हें ढूंढना शुरू किया। रविवार की देर शाम ग्रामीणों की सलाह पर घर के सामने वाले कुआं में उतर कर तलाश किया गया। इस क्रम में महेंद्र का शव कुआं में होने का पता चला। इसकी सूचना नावा बाजार थाना प्रभारी दीपक कुमार दास को दी गई। थाना से अवर निरीक्षक नंद किशोर दास पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस की मौजूदगी में ग्रामीणों ने महेंद्र प्रसाद गुप्ता का शव कुआं से निकाला। परिजनों ने पुलिस को बताया है कि महेंद्र को शराब पीने की लत थी।

शनिवार की रात शौच के लिए वह घर से बाहर गए थे। कयास यह भी लगाया जा रहा है कि इस बीच कुंआ की ओर चले गए होंगे। जिससे कुआं में गिरने से मौत हो गई होगी। लोगों का कहना है कि नशे की हालत में यह घटना घटी है । पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एमएमसीएच भेजा। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस का कहना है कि कारोबारी की मौत सामान्य है या साजिश इसका पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही लगेगा।