Ranchi:रिम्स परिसर में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के लिए पैसा मांगने वाला पुलिसकर्मी निलंबित..

राँची।राज्य के बड़े अस्पताल रिम्स में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के लिए पैसे मांगने वाले पुलिसकर्मी पुरुषोत्तम कुमार को एसएसपी के आदेश पर निलंबित कर दिया गया है।पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के लिए पैसे मांगने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था।वायरल वीडियो होने के बाद प्रारंभिक पूछताछ में पुरुषोत्तम कुमार दोषी पाये गये।जिसके बाद शनिवार की देर रात पुरुषोत्तम कुमार को निलंबित कर दिया गया. इस मामले में आगे की जांच जारी है।जांच रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।बता दें पैसा मांगने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था इसके बाद वीडियो की सत्यता जांच की उसके बाद पैसा मांगने वाले पुलिस वाले से पूछताछ की।इसके बाद शनिवार को पूरे मामले का मामले खुलासा किया।

क्या है मामला;
राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स हमेशा से सुर्खियों में रहता है. लेकिन इस बार यहां शर्मसार करने वाली घटना घटी है।दरअसल मामला पोस्टमार्टम रिपोर्ट लेने से जुड़ा है. हजार रुपये दो, पोस्टमार्टम रिपोर्ट लो, की घटना ने भ्रष्टाचार की चरम सीमा को पार कर दिया है।बताया गया कि कुछ दिन पूर्व एक व्यक्ति का एक्सीडेंट होता है. जिसके बाद रिम्स में उसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. जहां घायल व्यक्ति की मौत हो गई. जिसके बाद मृतक की बेटी डेथ सर्टिफिकेट लेने के लिए दर-बदर भटक रही थी।इसी दौरान वह रिम्स में ही बनाए हुए बरियातू थाना के पुलिस शिविर पहुँची. तो वहां के कर्मचारी द्वारा खुलेआम हजार रुपये की मांग की गई।जिसके बाद जल्द पोस्टमार्टम रिपोर्ट देने की बात कही जा रही है. मरीजों की सुविधा के लिए बनाये गए बरियातू थाना का पुलिस शिविर अब खुलेआम वसूली कर रहा है।