दुमका:दिनदहाड़े ज्वेलरी दुकान लूटने आये तीन अपराधियों में से एक भीड़ के हत्थे चढ़ गया,दो फायरिंग करते भागा,आभूषण विक्रेता घायल

दुमका।झारखण्ड की उपराजधानी दुमका में दिनदहाड़े शहर के सबसे व्यस्तम और शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके मारवाड़ी चौक में आभूषण दुकान गणपति ज्वेलर्स में ग्राहक बनकर घुसे तीन अपराधियों ने लूटने का प्रयास किया।परन्तु दुकानदार के हिम्मत और ऐन वक्त पर आसपास के दुकानदारों के जुट जाने से उनके मंसूबे सफल नहीं हुए।बताया गया कि हिम्मत दिखाकर दुकान में बैठे भाईयों ने एक अपराधी को पकड़ लिया,जबकि दो अपराधी बाइक से भागने में कामयाब रहा।वहीं अपने आपको घिरते देख अपराधियों ने दुकान के अंदर तीन राउंड फायरिंग भी की, जिसमें से एक गोली आभूषण विक्रेता विजय वर्मा की बाँह में व दूसरी गोली संजय के कान से छूते हुए निकल गयी। भीड़ से छुड़ाकर अपराधी को पुलिस के जाते हुए

मिली जानकारी के अनुसार,दोपहर करीब एक से डेढ़ बजे के बीच जब बारिश हो रही थी,तभी अपराधियों ने दुकान में प्रवेश किया और पिस्तौल की नोक पर दो भाई विजय वर्मा एवं संजय सोनी को अपने कब्जे में ले लिया।छोटे भाई राजू सोनी दुकान के अंदर ही बने चेंबर में थे।उन्होंने सूझबूझ का परिचय देते हुए पीछे के रास्ते से बाहर निकलकर आसपास के दुकानदारों को जुटा लिया।इसी बीच खुद को घिरता देख अपराधियों ने गोली चलानी शुरू कर दी थी।पकड़ा गया अपराधी सुनील मुखिया है, जो बिहार के खगड़िया जिले के अनौली इलाके का रहनेवाला है। उसने भी भागने की कोशिश की थी।परन्तु पड़ोस के एक दुकानदार ने ना केवल दिलेरी दिखाते हुए उसे दबोच लिया, बल्कि उसके सिर पर बड़े पत्थर से वार करना शुरू कर दिया। अस्पताल में अपराधी से जानकारी लेते पुलिस

इधर सूचना पाकर पुलिस पहुंची और उसे कब्जे में लिया। वहीं दोनों भाई विजय व संजय का फूलो झानो मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार कराया गया। पुलिस फरार अपराधियों के धर-पकड़ में जुटी है।दुकानदार और आसपास के दुकानदारों के सक्रियता से अपराधी अपने मनसूबे में कामयाब नहीं हो पाया।