आईएसआईएस बल्लारी मॉड्यूल मामले में जमशेदपुर के शाहबाज समेत आठ संदिग्ध आतंकी से एनआईए कर रही पूछताछ..

राँची।आतंकी संगठन आईएसआईएस बल्लारी मॉड्यूल मामले की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) कर रही है।इस मामले में एनआईए जमशेदपुर के जुगसलाई का रहने वाला मो. शाहबाज उर्फ जुल्फिकार समेत आठ संदिग्ध आतंकी से पूछताछ कर रही हैं।गौरतलब है कि बीते दिन झारखण्ड समेत चार राज्यों के 19 ठिकानों पर एनआईए ने छापा मारा था। इस छापेमारी के दौरान एनआईए ने बल्लारी मॉड्यूल के नेता मिनाज सहित आठ आरोपित को गिरफ्तार किया है.एनआईए की टीम ने झारखंड के बोकारो और जमशेदपुर में छापेमारी की है तो वहीं कर्नाटक के बल्लारी व बेंगलुरु में छापा मारा जो आठ आरोपी गिरफ्तार हुए थे,वे आइएसआइएस आतंकी संगठन के समर्थन में आतंकी गतिविधियां संचालित कर रहे थे।उनका नेतृत्व मिनाज उर्फ सुलैमान कर रहा था। इस छापेमारी में एनआइए को विस्फोटक सामग्री, जिनमें सल्फर, पोटैशियम नाइट्रेट, चारकोल, गनपाउडर, सुगर व इथेनाल, तेज धारदार हथियार, अनगिनत नकदी, आपत्तिजनक दस्तावेज, स्मार्टफोन व अन्य डिजिटल उपकरण मिले हैं।इस छापेमारी में एनआइए ने कर्नाटक, महाराष्ट्र, झारखण्ड और दिल्ली पुलिस का सहयोग लिया।

जमशेदपुर समेत और शहरों से गिरफ्तार हुए हैं सभी आरोपी

जो आरोपी गिरफ्तार हुए है उसमें बल्लारी से मिनाज उर्फ सुलैमान व सैयद समीर।मुंबई से अनस इकबाल शेख।बेंगलुरु से मुनीरुद्दीन, सईद समिउल्लाह उर्फ समी, मुजम्मिल।दिल्ली से : शयन रहमान उर्फ हुसैन और जमशेदपुर से शहबाज उर्फ जुल्फिकार उर्फ गुड्डू शामिल हैं।

एक-दूसरे से एनक्रिप्टेड एप के माध्यम से एक-दूसरे से जुड़े थे:

एनआइए को जांच में जानकारी मिली है कि सभी आरोपी विस्फोटक सामग्री से आइईडी बनाने वाले थे, जिससे वे आतंकी गतिविधियों को संचालित करते. वे एक-दूसरे से एनक्रिप्टेड एप के माध्यम से एक-दूसरे से जुड़े थे।
हिंसा, जिहाद, खिलाफत व आइएसआइएस की आतंकी गतिविधियों का संचालन इसी एप के माध्यम से एक-दूसरे से करते थे. उनके निशाने पर कालेज छात्र थे, जिन्हें वे अपने समूह से जोड़ने के लिए प्रयासरत थे।वे छात्रों के बीच जेहाद के उद्देश्य से मुजाहिदीन से जुड़े दस्तावेज भी प्रसारित करते थे।